Muskan Baby ने स्टेज पर लेटकर स्टेज पर लचकाई कमर, फैंस का छूटा पसीना
![Muskan Baby ने स्टेज पर लेटकर स्टेज पर लचकाई कमर, फैंस का छूटा पसीना](https://agroharyana.com/static/c1e/client/107609/uploaded/cf45431715bf590fade74cf522465888.jpg)
Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली: इन दिनों हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) की तारीफें हर तरफ हो रही हैं और अब मुस्कान बेबी का नाम हरियाणा की टॉप डांसर्स की लिस्ट में आने लगा है। मुस्कान बेबी के डांस मूव्स के लाखों दीवाने हैं।
यही वजह है कि उनके गाने सोशल मीडिया पर आग लगा देते है। वहीं, अब मुस्कान बेबी का एक गाना वायरल हो रहा (Muskaan Baby Dance Video) जिसमें वो अपने लटको-झटको से लोगों के होश उड़ा रही हैं।
इस वीडियो में मुस्कान बेबी Chail Chabila Balam Mera गाने पर धमाकेदार ठुमके लगा रही हैं। गाने में मुस्कान ब्लू एंड ग्रीन सूट पहन फैंस के पसीने छुटा रही हैं।
मुस्कान का ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इस पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। ये वीडियो देख लोग आहें भर रहे हैं और मुस्कान के लिए सीटियां और तालियां बजा रहे हैं।