MP News: मध्यप्रदेश के 1 हजार से ज्यादा रूटों पर दौड़ेंगी लग्जरी बसें, सीएम ने किया ऐलान

जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में दूसरा बजट (MP Budget) 2025 पेश किया है 1.35 घंटे में डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में 4,21,032 करोड़ का बजट पेश किया। जिस दौरान प्रदेश के विकास कार्यो को लेकर काफी घोषणाएं की गई। इस बार के बजट में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के ज्ञान (GYAN) यानी, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली।
बजट के अनुसार प्रदेश में मिले 3.74 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों से तीन लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। 1.27 करोड़ लाड़ली बहना के लिए 18,669 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अब उन्हें अटल पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और जीवन सुरक्षा योजना से जोड़ दिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार का सबसे ज्यादा ध्यान इन्फ्रास्ट्रक्चर पर है। जिसके चलते प्रदेश में 1100 रूटों पर नई बसों के संचालन की प्लानिंग की गई है। जिसके बाद एक तरफ रोड़ कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी ओर एमपी (MP) के सभी संभाग को राजधानी भोपाल (Bhopal) से जोड़ने के बाद दूसरे राज्यों से भी कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।