Agro Haryana

Liquor: शराब के साथ भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, होगे ये बड़े नुकसान

precautions while drinking alcohol: शराब पीने वालों के लिए ये खबर बेहद काम की है. क्या आप जानते हैं कि शराब के साथ कुछ भी पीना हानिकारक साबित हो सकता है तो आइए खबर में जानते हैं शराब के साथ किन चीजों का सेवन करना चाहिए...

 | 
Liquor: शराब के साथ भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, होगे ये बड़े नुकसान 

Agro Haryana नई दिल्ली: दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो शराब पीते हैं. अक्सर लोग शराब पीने के साथ कुछ चटपटा खाना पसंद करते हैं. कुछ लोग शराब के साथ फ्रूट्स खाते हैं, तो कुछ नमकीन जबकि कुछ लोग शराब के साथ नॉन वेज खाना भी पसंद करते हैं.

सबकी अपनी अलग-अलग पसंद होती है. यूं तो शराब सेहत के लिए काफी खतरनाक होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शराब के साथ (precautions while drinking alcohol ) यदि आप खाने में अंगूर और संतरे खाते हैं तो यह आपकी सेहत को और भी ज्यादा बिगाड़ सकते हैं.

जी हां, शराब पीने वाले लोगों को शायद ही इस बात का पता होगा. शराब पीते समय लोग उसके साथ कुछ भी खा लेते हैं लेकिन अगर आप शराब पी रहे हैं तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए. शराब पीने के बाद खट्टे फल से अमाशय में सीट्रिक एसिड अल्कोहल के साथ मिलकर खतरनाक गैस का निर्माण करते हैं.

शराब के साथ संतरा खाने का नुकसान

जब आप शराब या बीयर के साथ संतरा या अंगूर खाते हैं तो इससे गैस दिल और अमाशय दोनों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. इस कारण शराब के बाद खट्टे फलों का सेवन नहीं करना चाहिए.

केवल इतना ही नहीं बल्कि देर रात शराब पीने एवं खाना खाने वालों को भी खट्टे फल खाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे एसिडिटी औऱ गैस की समस्या (Acidity and gas problem) बढ़ जाती है.

शराब पीते समय इन फलों को ना खाएं

शराब पीते समय कभी भी नींबू और अंगूर जैसे फल नहीं खाने चाहिए. ये पेट में पहुंचकर म्यूकस में तब्दील हो जाते हैं जिससे सर्दी खांसी और कफ की दिक्कत हो सकती है. शराब की तरह ही दूध और दही के साथ भी खट्टे फल नहीं खाने चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like