Agro Haryana

Land Limit: भारत में जमीन खरीदने की नई लिमिट जारी, जानिए क्या है नए नियम

Land New Limit: भारत में जमीन खरीदने की नई लिमिट जारी की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कोई भी व्यक्ति एक सीमा से अधिक कृष्य योग भूमि नहीं खरीद सकता है। जमीन खरीदने की सीमा सभी राज्यों के लिए अलग अलग है। जमीन खरीदने को लेकर पूरे देश में एक जैसा कानून नहीं है। आइए खबर में जानते है भारत में जमीन खरीदने का क्या है नियम
 | 
Land Limit: भारत में जमीन खरीदने की नई लिमिट जारी, जानिए क्या है नए नियम

Agro Haryana News: (Land Limit 2025) सेंविंग करने की आदत आम बात है। जीवन में हर इंसान कुछ न कुछ बनकर अपनी आने वाली पीढ़ी के बारे में जरूर सोचता है और इसी सोच के चलते इंसान सेविंग करता है। सेविंग करने के मामले में कुछ लोग सोना तो कुछ लोग संपत्ति खरीदने की सोचते है।

लेकिन ऐसे में क्या आप जानते है कि भारत में कृषि योग्य भूमि खरीदने की भी एक लिमिट तय है। आप तय लिमिट से ज्यादा जमीन नहीं खरीद सकते है। जानकारी के तौर पर बता दें कि भारत में जमीन खरीदने की सीमा  अलग अलग राज्यों पर निर्भर करती है और जमीन खरीदने को लेकर पूरे देश में एक जैसा कानून नहीं है। 


सभी राज्यों के लिए है अलग अलग नियम

भारत में जमीन खरीदने को लेकर सभी राज्यों के लिए अलग अलग नियम है। भारत के अधिकांश राज्यों में कृषि योग्य भूमि को खरीदने को लेकर लिमिट तय है लेकिन गैर कृषि योग्य भूमि खरीदने को लेकर ऐसा कोई नियम नहीं है। हरियाणा में आप नियमों के तहत गैर कृषि योग्य जमीन कितनी भी खरीद सकते है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में जमींदारी प्रथा को खत्म करने के बाद कई तरह के बदलाव किए गए. कुछ बदलाव राष्ट्रीय स्तर पर हुए तो कुछ का अधिकार राज्यों के हाथ में दिया गया. इसलिए भारत के हर राज्य में जमीन खरीदने की अधिकतम सीमा भी अलग-अलग होती है. इसके अलावा यह भी राज्य ही तय करता है कि कृषि योग्य जमीन कौन खरीद सकता है.

क्या है जमीन खरीदने की लिमिट

भारत में जमीन खरीदने को लेकर सभी राज्यों के लिए अलग अलग नियम है। नियमों के अनुसार केरल में भूमि संशोधन अधिनियम 1963 के तहत एक गैर-विवाहित व्यक्ति केवल 7.5 एकड़ तक जमीन ही खरीद सकता है. वहीं, 5 सदस्यों वाला परिवार 15 एकड़ तक जमीन खरीद सकता है. महाराष्ट्र में खेती योग्य भूमि केवल वही खरीदेगा जो पहले से खेती में है. यहां अधिकतम सीमा 54 एकड़ की है. पश्चिम बंगाल में अधिकतम 24.5 एकड़ जमीन खरीदी जा सकती है.

जमीन खरीदने के नियमों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 32 एकड़ जमीन खरीदी जा सकती है. कर्नाटक में भी 54 एकड़ जमीन खरीद सकते हैं और यहां भी महाराष्ट्र वाला नियम लागू है. उत्तर प्रदेश में अधिकतम 12.5 एकड़ खेती योग्य जमीन एक व्यक्ति खरीद सकता है. बिहार में खेती या गैर-खेती योग्य जमीन 15 एकड़ तक ही खरीदी जा सकती है. गुजरात में कृषि योग्य जमीन को केवल उस पेशे में लगे लोग ही खरीद सकते हैं.

नियमों के अनुसार ये लोग नहीं खरीद सकते है कृषि योग्य जमीन

जमीन खरीदने के नियमों के अनुसार एनआरआई या ओवरसीज सिटीजन भारत में खेती योग्य जमीन खरीद ही नहीं सकते हैं. वह फार्म हाउस या प्लाटेंशन प्रॉपर्टी भी नहीं खरीद सकते. हालांकि, अगर विरासत में उन्हें कोई जमीन देना चाहे तो दे सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like