Agro Haryana

पत्थरी से निजात पाने के लिए बीयर फायदेमंद है या नहीं? यहां जानिए सच्चाई

Kidney stone: कई लोगों क पत्थरी की समस्या हो जाती है इससे निजात पाने के लिए ज्यादातर लोग देसी तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग पत्थरी से छुटकारा पाने के लिए बीयर का सेवन करते हैं, लेकिन क्या बीयर का सेवन करने से पत्थरी से छुटकारा मिल जाता है। आइए जानते हैं...

 | 
पत्थरी से निजात पाने के लिए बीयर फायदेमंद है या नहीं? यहां जानिए सच्चाई

Agro Haryana, नई दिल्ली: लोगों में ये मिथ फैली हुई है कि बीयर ( beer ) पीने से किडनी में मौजूद पथरी बाहर निकल जाती है. या फिर जो लोग बीयर ( beer ) पीते हैं उन्हें किडनी में स्टोन नहीं होता. हाल ही एक हेल्थ कंपनी की ओर से किडनी स्टोन को लेकर एक सर्वे सामने आया था. इसके मुताबिक हर तीसरे भारतीय को लगता है कि बीयर से किडनी में पथरी की समस्या दूर हो सकती है. सर्व में करीब 1000 लोग शामिल किए गए जिसमें 50 फीसदी ऐसे लोग थे जिनका बीते 6 महीने से पथरी का इलाज चल रहा था.

इनमें से अधिकतर का मानना है कि बीयर ( beer ) से पथरी दूर हो सकती है. क्या बीयर पीने से गुर्दे की पथरी के टुकड़े हो जाते हैं और ये बाहर निकल जाती है. एक्सपर्ट से जाने इसका सही जवाब.

गुर्दे में पथरी का होना:
किडनी यानी गुर्दे में पथरी का होना एक आम समस्या है. पथरी छोटे-छोटे पत्थरों का रूप है जिनसे परेशानी बढ़ने पर यूरिन पास न कर पाना या फिर शरीर के निचले हिस्से में तेज दर्द जैसी गंभीर समस्याएं होने लगती हैं. किडनी में कई तरह के पदार्थ जमा होने लगते हैं. ये पथरी के रूप में किडनी में जमा होने लगते हैं और कुछ समय बाद परेशानियां होने लगती हैं.

कम पानी पीना बड़ी गलती:
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब कोई कम पानी पीता है तो इस कारण सही से यूरिन बन नहीं पाता है. ऐसे में पथरी की समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा खाने की गलतियों जैसे ज्यादा नमक, प्रोटीन, टमाटर के बीज और कुछ फलों की वजह से भी किडनी में स्टोन हो सकता है.

बीयर पीने से नहीं होती किडनी?
भारत में अधिकतर लोगों का मानना है कि किसी को पथरी की समस्या है तो वो बीयर पीकर इसका इलाज कर सकता है. इस देसी इलाज को लोग अपनाते तक हैं. दिल्ली के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कमलजीत सिंह कैंथ कहते हैं कि मेडिकल साइंस में ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि बीयर ( beer ) पीने से पथरी का इलाज हो सकता है

डॉ. कहते हैं कि किडनी की पथरी का आकार अगर 6 एमएम से कम है तो वह लिक्विड डाइट लेने से उसके निकलने की संभावना रहती है. लेकिन अगर साइज इससे बढ़ा है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

सफदरजंग हॉस्पिटल दीपक कुमार सुमन कहते हैं कि लोगों ने अपनी सहूलियत के हिसाब ये धारणा बनाई है कि बीयर ( beer ) पीने से पथरी निकल जाती है जबकि ऐसा नहीं है. डॉ. कहते हैं कि ज्यादा लिक्विड डाइट से किडनी पर प्रेशर पड़ता है और वह बाहर आ सकती है. लेकिन बीयर पीने से स्टोन निकल जाए ऐसा जरूरी नहीं है.

क्या है पथरी में बीयर पीने के नुकसान:
अगर आप ये मान लेते हैं कि बीयर पीने से किडनी स्टोन निकल जाता है तो ये एक बड़ी गलतफहमी साबित हो सकती है. बीयर या शराब से यूरिन का प्रोडक्शन भले ही बढ़ सकता है पर ये स्टोन का गला दे ऐसा जरूरी नहीं है. एक्सपर्ट कहते हैं कि अल्कोहल की आदत शरीर में डिहाइड्रेशन बढ़ सकता है. ऐसे में स्टोन की प्रॉब्लम घटने के बजाय और बढ़ सकती है.

इतना ही नहीं शराब या बीयर की आदत से किडनी और लीवर दोनों की सेहत को नुकसान पहुंचता है. लिवर और किडनी की कार्य क्षमता के प्रभावित होने से शरीर के दूसरे अंगों पर अतिरिक्त दबाव बनने लगता है. इसलिए किडनी में स्टोन का इलाज किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह लेकर ही कराएं. देसी इलाज आपको राहत देने के बजाय मुसीबत में डाल सकते हैं.
 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like