Agro Haryana

iPhone 16e: 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते iPhone 16e के ये 5 खास फीचर्स, क्या आपको है जानकारी

Apple iPhone 16e Features: एप्पल कंपनी की ओर से अपनी नई जनरेशन के iPhone 16e को मार्केट में लांच कर दिया गया है। जिसमें आपको iPhone 15 के मुकाबले 5 खास फीचर्स देखने को मिलते है। 99 प्रतिशत लोगों को iPhone 16e में मिलने वाले इन फीचर्स की जानकारी नहीं है। आइए जानते है iPhone 16e की कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
 | 
iPhone 16e Highlights, Features,price: 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते iPhone 16e के ये 5 खास फीचर्स, क्या आपको है जानकारी

Agro Haryana News: (iPhone 16e Highlights) Apple कंपनी की ओर से 19 फरवरी को अपने नए जनरेशन और किफायती फोन iPhone 16e को लांच कर दिया गया है। इस फोन में कंपनी द्वारा ग्राहकों के लिए खास फीचर्स दिए गए है। जोकि इस प्राइज में मिलना मुश्किल है।

जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 16e दमदार परफॉर्मेंस, बेहतर बैटरी लाइफ और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के मार्केट में लांच किया गया है। इस फोन में कंपनी की ओर से अपना 5G मॉडम और Apple Intelligence जोड़ा गया है। एप्पल कंपनी का मानना है कि  iPhone 16e उनका पावरफुल मेंबर है। आइए नीचे खबर जानते है 16e के इस डिवाइस के 5 मुख्य फीचर्स के बारे में 

क्या है iPhone 16e के खास फीचर्स


1.iPhone 11 की तुलना में 80% तक फास्ट काम

iPhone 16e में कंपनी की ओर से अपनी लेटेस्ट चिप को जोड़ा गया है। जिसकी इसकी परफॉर्मेंस को ज्यादा रफ्तार मिलती है। A18 चिप के साथ आने वाला 16e का ये डिवाइस iPhone 11 की तुलना में 80% तक फास्ट काम करने की क्षमता रखता है। वहीं इसमें  इसमें 4-कोर GPU है जो AAA गेमिंग और रे ट्रेसिंग को सपोर्ट करता है। जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल कंपनी द्वारा पहली बार इस डिवाइस में अपना खुद का डिजाइन किया हुआ C1 मोडेम जोड़ा गया है, जो 5G कनेक्टिविटी को और पावर-एफिशिएंट को बनाए रखता है।

2.हाई-रेज़ोल्यूशन तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम

एप्पल का फोन अक्सर लोग कैमरे के कारण ही लेते है। कंपनी की ओर से इस बात का ध्यान रखते हुए  इसमें 48MP फ्यूजन कैमरा दिया है। जो कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी की मदद से हाई-रेज़ोल्यूशन तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम है। वहीं iPhone 16e में मौजूद  इसका इन-बिल्ट 2x टेलीफोटो लेंस आपको दो अलग-अलग कैमरों का एक्सपीरियंस देता है। iPhone 16e में आपको कैमरा नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिलता है।


3.USB-C चार्जिंग की सुविधा

iPhone 16e में ग्राहकों को 6.1-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। वहीं कंपनी की ओर से बैटरी को लेकर भी बड़े लेवल पर काम किया गया है। बैटरी बैकअप को ध्यान में रखते हुए कंपनी की ओर से इसमें खास बैटरी दी गई है। जोकिiPhone 11 की तुलना में 6 घंटे अधिक बैटरी बैकअप देती है। इसके अलावा इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है जिससे चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर को फास्ट किया जा सकता है।


4.Apple Intelligence की मिलेगी सुविधा

iPhone 16e को Apple Intelligence वाला फीचर्स ओर ज्यादा खास बना देता है। इस फीचर्स से ग्राहक आसानी से AI फीचर्स को इस्तेमाल कर सकता है। इसके साथ ही 16e के इस डिवाइस में आपको Siri भी अब ज्यादा स्मार्ट देखने को मिलेगा। कंपनी की ओर से इसमें ChatGPT को भी इंटीग्रेटेड किया गया है। जिससे ग्राहक सीधे Siri में AI का उपयोग कर सकते हैं।

5.एक्शन बटन देता है नई लुक 

जानकारी के लिए बता दें कि एपल का एक खास फीचर है, जिसे iPhone 14 सीरीज के बाद सभी आईफोन में पेश किया गया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कंपनी द्वारा iPhone 16e में सेटेलाइट फीचर्स ऐड किए गए है। जिससे ग्राहक इमरजेंसी SOS, रोडसाइड असिस्टेंस और Find My जैसे फीचर्स का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।

वहीं इस डिवाइस का दूसरा खास फीचर्स है एक्शन बटन। जिसकी मदद से हम  एक्शन बटन को कस्टमाइज करके कैमरा, टॉर्च, वॉयस मेमो, फोकस मोड जैसे फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। वहीं अगर बात कीमत की करें तो कंपनी द्वारा इसे 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया है। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like