Agro Haryana

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर, अगले 3 महीने इन रुटों पर नहीं चलेगी ट्रेंनें, देखें पूरा शेड्यूल

सर्दी का मौसम शुरु हो गया है. इसलिए घना कोहरा छाया रहेगा तो ट्रेन की विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा. इसलिए रेलवे के द्वारा अगले 3 महीने तक कई ट्रेंनों को बंद करने का फैसला किया गया है. मतलब की कुछ ट्रेंनें बंद की जाएगी और कुछ का रुट बदला जाएगा. तो चलिए जानते हैं विस्तार से...
 | 
अगले 3 महीने इन रुटों पर नहीं चलेगी ट्रेंनें देखें पूरा शेड्यूल

Agro Haryana, New Delhi:  सर्दी का मौसम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने लगा है, जिसके चलते विजिबिलिटी कम हो जाती है। इसे देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। 

रेलवे के नॉर्दर्न डिविजन ने एक दिसंबर 2023 से एक मार्च 2024 तक 62 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है। 30 लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के फेरे घटेंगे। 6 ट्रेनों की टाइमिंग और रूट में आंशिक बदलाव हुआ है। 

नॉर्दर्न रेलवे CPRO दीपक कुमार से बताया कि कोहरा छान से दृश्यता कम हो जाती है। ऐसे में हादसे न हों, इसलिए यह फैसला लिया गया है। इसके तहत सोमवार से 30 नवंबर के बाद की टिकट बुकिंग भी बंद कर दी गई है। जल्दी ही सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के 139 नंबर डायल करें।

 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेनें कैंसिल हुईं

14617/18 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 14523/14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस, 14307/14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 14673/14674 शहीद एक्सप्रेस, 14003/14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस, 14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14229/14230 प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस, 12583/12584 दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस, 18103/18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 14525/14526 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस, 12209/12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस, 15909/15910 अवध-असम एक्सप्रेस, 15127/15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, अमृतसर-लालकुंआ (14616, 14615), प्रयागराज-चंडीगढ़ (14217, 14218), बरेली-प्रयागरज (14308, 14309), आजमगढ़-दिल्ली (12226, 12225) को रेलवे ने एक दिसंबर से रद्द कर दिया है।

यह ट्रेनें भी 29 फरवरी तक निरस्त रहेंगी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14674 शहीद एक्सप्रेस, 14673 शहीद एक्सप्रेस, 15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल, 15058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर, 04651 जयनगर-अमृतसर, 04652 अमृतसर-जयनगर, 12537/12538 बापूधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 14229 प्रयागराज संगम-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14230 योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, 14003 मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस, 14218 ऊंचाहर एक्सप्रेस, 14217 उंचाहर एक्सप्रेस, 14524 अम्बाला कैंट बरौनी एक्सप्रेस, 14523 बरौनी अम्बाला कैंट भी कैंसिल की गई हैं।

इन ट्रेनों के रूट में आंशिक बदलाव किया गया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक दिसंबर से 29 फरवरी तक नई दिल्ली-जालंधर(14681, 14682), नई दिल्ली झांसी (12280, 12279), भिवानी प्रयागराज (14724) के समय और ठहराव में आंशिक बदलाव रहेगा। 

ट्रेन नंबर-14723 के समय और ठहराव में 2 फरवरी से 1 मार्च तक आंशि बदलाव रहेगा। इनके अलावा भी कई ट्रेनें रेलवे ने कैंसिल की हैं और रूट डायवर्ट किया गया है।

 
WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like