Indian Railway: रेल का एक पहिया कितना भारी होता है? यहां चेक करे इसकी कीमत
Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) के इतिहास और ट्रेनों के बारे में कई ऐसी रोचक जानकारियां हैं, जिन्हें ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। अगर आपसे पूछा जाए कि ट्रेन के एक पहिये में कितना वजन होता है
तो क्या आप इस सवाल का जवाब दे पाएंगे। आइये आपको बताते हैं रेल के एक पहिये का वजन और कीमत क्या होती है?आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रेन के पहिया का वजन इतना होता है कि इसे 10 लोग भी मिलकर हाथों से नहीं उठा सकते हैं।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( Steel Authority of India ) के अनुसार, ट्रेन के इंजन और डिब्बो में अलग-अलग वजन के पहिये लगे होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा वजन EMU ट्रेन के डिब्बों में लगे एक पहिये का होता है।
इस पहिये का वजन तकरीबन 423 किलो तक होता है। वहीं, सामान्य ट्रेनों के डिब्बे में लगे एक पहिये का वजन 384 से 394 किलो तक होता है। इसके अलावा, लाल रंग के LHB कोच के एक पहिये का वजन तकरीबन 326 किलो होता है।
ट्रेन के इंजन में लगा पहिया बोगियों में लगे पहिये से ज्यादा वजनी होता है। डीजल इंजन के एक पहिये का वजन करीब 528 किलोग्राम होता है जबकि इलेक्ट्रिक इंजन ( electric engine ) का व्हील 554 किलो वजनी होता है।
वहीं, छोटी लाइन पर चलने वाली ट्रेन के इंजन का वजन सबसे कम 144 किलोग्राम होता है। ये तो हुई ट्रेन के पहिये के वजन से जुड़ी जानकारी। अब आपको बताते हैं कि आखिर एक पहिये की कीमत क्या होती है।
आपको जानकार हैरानी होगी की ट्रेन के एक पहिये की कीमत एक बाइक से भी ज्यादा होती है। एचटी की रिपोर्ट में रेल मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) ट्रेन के पहियों का आयात करता है
और एक पहिये की कीमत करीब 70,000 रुपये बैठती है। एक कोच में 8 पहिये लगे होते हैं और एक ट्रेन इंजन समेत 24 बोगियों से मिलकर बनी होती है। अब जरा सोचिये सिर्फ पहियों पर कितना पैसा खर्च होता है