Agro Haryana

IAS Story: आईएएस बनने ने बाद प्रेमिका ने दिया धोखा, प्रेमी ने लिख डाली किताब, कमा रहा है करोड़ो

Collector Sahiba Book: प्यार में धोखा मिलने के बाद दर्द तो होता ही है। जिसके बाद प्रेमी अलग अलग तरीकों से ये दर्द कम करने की कोशिश करते है लेकिन राजस्थान के प्रेमी ने प्यार में धोखा मिलने के बाद दर्द को कम करने का अजीब तरीका निकाला है। जिससे अब प्रेमी करोड़ो रुपए कमा रहा है।
 | 
 Rajasthan IAS: आईएएस बनने ने बाद प्रेमिका ने दिया धोखा, प्रेमी ने लिख डाली किताब, कमा रहा है करोड़ो

Agro Haryana News: (IAS Story) राजस्थान के जोधपुर से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां प्यार में धोखा मिलने के बाद प्रेमी ने अपनी पूरी प्रेमी कहानी को किताब में लिख दिया। जिसकी ब्रिकी के बाद अब प्रेमी करोड़ो रुपए कमा रहा है। "ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी" ये गाना तो आपने जरूर सुना ही होगा.

ऐसा ही कुछ इस कहानी में नजर आ रहा है। हॉल में राजस्थान के जोधपुर से आए मामले में महिला ने अपने प्रेमी को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वो आईएएस बन चुकी थी. इसके बाद जो लड़के ने किया वो हैरान कर देने वाला था. आइए जानते है क्या है पूरा मामला


दिल टूटा तो लिख डाली किताब

जोधपुर के लोहावट गांव में एक किसान के घर पैदा हुए कैलाश मांजू पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बने हुए है। जानकारी के लिए बता दें कि  कैलाश ने एक किताब लिखी है जिसका नाम है यूपीएससी वाला लव कलेक्टर साहिबा.  जिसके पीछे की कहानी है कि कैलाश मांजू दिल्ली में यूपीएससी की तैयार करते थे तभी इनकी मुलाकात एक लड़की से होती है। कैलाश मांजू को मिलने वाली लड़की भी यूपीएससी की तैयारी कर रही होती है।

दोनों की दोस्ती ने थोड़े ही समय में प्यार का रूप ले लिया। इसी बीच हुआ यूं कि लड़की का यूपीएससी क्लियर हो जाता है और वो धीरे धीरे कैलाश मांजू से दूरी बनाना शुरू कर देती है। जिसके बाद कैलाश मांजू ने अपनी पूरी कहानी किताब में लिख डाली। जानकारी के अनुसार बता दें कि यह किताब फिलहाल में बेस्ट सेलर बनी हुई है। 


मीडिया को जानकारी देते हुए कैलाश मांजू ने बताया का दिल टूटने के बाद वो अकले रहने लगे। जिसके बाद उन्होंने किताब लिखने का फैसला लिया। कैलाश मांजू ने बताया कि उनके द्वारा लिखी गई किताब "यूपीएससी वाला लव कलेक्टर साहिबा"सेल्फ पब्लिश है और इसकी वजह से कैलाश को लाखों करोड़ों का फायदा हो रहा है. कैलाश के अनुसार हिंदी भाषा में यह बुक फिलहाल बेस्ट सेलर बनी हुई है. तैयारी चल रही है.
 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like