Haryana CM: नए साल पर हरियाणा सरकार गरीबों को अर्बन में 30 गज , महाग्राम में 50 गज और आम जर्नल प्लेस में 100 गज का देगी प्लॉट
PM Aawas Yojana: हरियाणा में पूर्व सरकारों की ओर से गरीब परिवारों को प्लॉट देने की घोषणा की गई थी लेकिन गरीब परिवारों को अभी तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं मिली है। जिसके बाद अब हरियाणा सरकार उन लोगों को प्लॉट की रजिस्ट्री व कब्जा देना का काम करेगी। जिसको लेकर सर्वे का काम जारी है। नए साल पर हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी योजना के पहले फेज की शुरूआत करेंगे। आइए जानते है इस खबर में पीएम आवास योजना को लेकर हरियाणा सरकार का नया प्लान
Agro Haryana: डिजिटल डेस्क, हरियाणा, हरियाणा में नए साल पर सीएम नायब सिंह सैनी( Haryana CM) गरीब परिवारों को बड़ी सौगात देते नजर आने वाले है। जानकारी देते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि हरियाणा सरकार ने आदेश दिए कि जो पूर्व की सरकारों ने गरीब लोगों को प्लॉट देने की घोषणा की थी। लेकिन उनको अभी तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं दी गई थी। अब उन सभी लोगों को प्लॉट की रजिस्ट्री व कब्जा दिया गया है। प्रदेश सरकार ने 5 लाख लोगों को प्लॉट या मकान देने की घोषणा की थी, जिसके लिए सर्वे चल रहा है और आगामी नए साल में सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) इसके पहले फेज की शुरुआत करेंगे।
हरियाणा में गरीब परिवारों को इस आधार पर मिलेंगे प्लॉट
हरियाणा सरकार ने अर्बन में 30 गज का प्लॉट, महाग्राम में 50 गज का प्लॉट व आम जर्नल प्लेस में 100 गज का प्लॉट देने का निर्णय लिया है। ग्राम पंचायतों ने भी गरीब वर्गों के लिए प्लॉट देने का निर्णय लिया है। जिन गांवों के अंदर जमीन नहीं है और जो पात्र हैं, उनके लिए हरियाणा सरकार ने पात्र लोगों के खातों में 1 लाख रुपए की राशि भेजी है। जिससे वे प्लॉट ले सकें।
साथ ही, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पूरे प्रदेश में सर्वे चल रहा है और जो गरीब व्यक्ति इसके अंतर्गत आता है, उसको सरकार मकान बनाकर देगी। हरियाणा विधानसभा में हम बिल लेकर आए थे। जिसके अंतर्गत किसी भी समाज के कोई भी व्यक्ति ने ग्राम पंचायत की जमीन पर 100 से 500 गज के एरिया में मकान बना लिया है व वह मकान 20 वर्ष पूर्व का बनाया हुआ है, लेकिन वह मकान किसी तालाब, फिरनी और कृषि भूमि में न हो, तो उसे हम मालिकाना हक देंगे।
हरियाणा में नए साल पर 5 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा नया घर
प्रदेश में 5 लाख गरीबों को प्लाट दिए जाएंगे। शहरों में 30 गज, महाग्राम में 50 गज और ग्रामीण इलाकों में 100 गज के प्लाट मुहैया कराए जाएंगे। जिन गांवों में जमीन नहीं है, वहां पर गरीबों के खातों में एक लाख रुपए की राशि जमा कराई जाएगी। प्रदेश सरकार 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों में सीवरेज की व्यवस्था मुहैया कराएगी। पहले चरण में 22 ऐसे गांवों में सीवरेज सुविधा शुरू होगी। उन्होंने कहा कि 1000 गांवों में ई लाइब्रेरी वर्ष 2025 में शुरू की जाएंगी। वहीं 1000 गांवों में महिला संस्कृति केंद्र खोले जाने की योजना है। प्रदेश में 6000 गांवों में तालाबों का सौंदर्य करण किया जाएगा। 1000 गांवों में फिरनी पर लाइट्स लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।