Agro Haryana

Green Field Expressway : अगले 2 साल में पूरा होगा यूपी के ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे हाईवे का काम, जानिए

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर फॉरेन हाईवे बलिया छपरा को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस योजना पर जल्द ही वाहन दौड़ते नजर आएंगे इस एक्सप्रेस हाईवे को बनने में 18 महीने का समय निर्धारित किया गया है चलिए जानते हैं खबर को विस्तार से...
 | 
अगले 2 साल में पूरा होगा यूपी के ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे हाईवे का काम

Agro Haryana, New Delhi : गोरखपुर फोरलेन से बलिया-छपरा को जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना बरसात बाद रफ्तार मिलेगी. इसका काम चार फेज में होगा. पहला फेज 42.5 किमी का जनपद से होकर गुजरेगा. पहला व दूसरा फेज चार कंपनियों रवि इंफ्रा राजस्थान, तीसरा फेज एनकेसी राजस्थान को मिला है.

चौथे फेज मेसर्स बीसीपीएल-पीआरएल को टेंडर दिया गया है. 16 जून से काम शुरू माना गया है. दो साल में यह एक्सप्रेसव-वे पूरा होना है. कंपनियों ने सामान मंगाना शुरू कर दिया है.

माना जा रहा है कि बारिश के बाद काम में तेजी नजर आएगी. वाराणसी फोरलेन के जंगीपुर क्षेत्र के हृदयपुर से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे निकलेगा. करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन की दूसरी तरफ से यह एक्सप्रेसवे दो पार्ट में बंटेगा.

यूपीडा की देखरेख में बनेगी पर‍ियोजना

एक बलिया-छपरा और दूसरा लिंक एक्सप्रेस करीब 17 किमी भरौली -बक्सर (बिहार) को जोड़ेंगा. यूपीडा की देखरेख में यह परियोजना बनेगी. इसके लिए चार कंपनियों से अनुबंध 16 जून को हो गया है.

वैसे तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 18 महीने का ही समय निर्धारित किया है, लेकिन एनएचएआइ दो साल मानकर चल रहा है. बरसात की वजह से कंपनियों ने अपना संसाधन व गोदाम बनाना शुरू कर दिया है.

अगले माह से काम शुरू होने की उम्मीद है. एनएचएआइ आजमगढ़ के प्रोजेक्ट मैनेजर एसपी पाठक के मुताबिक जल्दी से कार्य शुरू होगा. 

एक नजर में परियोजना

5320 करोड़ : ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना
फेज-1 :ह्रदयपुर से शाहपुर- 42.50 किलोमीटर
फेज-2 : शाहपुर से पिंडारी -35.65 किलोमीटर
फेज-3 : पिंडारी से रिविलगंज बाईपास -38.37 किलोमीटर
फेज-4 : बक्सर स्पर-भरौली -17.27 किलोमीटर

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like