Agro Haryana

Gori Nagori ने सूठ उठाकर लगाए ठुमके, किया जबरदस्त डांस

Haryanvi Dance Video: राजस्थान की डांसर गोरी नागोरी सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि अब पूरे देश में नाम कमा रही हैं। इसी बीच गोरी का डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं. यहा देखिए डांस वीडियो
 | 
Gori Nagori ने सूठ उठाकर लगाए ठुमके, किया जबरदस्त डांस

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली: हरियाणा की डांसर गोरी नागोरी (gori nagori) आजकल अपने डांस के चलते खबरों में बनी हुई हैं। उनका डांस इतना पॉपुलर हो चुका है कि आज के दौर में बच्चा-बच्चा उनका दीवाना है।

नागोर की रहने वाली गोरी अपने डांस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं। गोरी ने अपने डांस से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग जगह भी बना ली है। वहीं उनके स्टेज शोज भी धड़ल्ले से वायरल होते रहते हैं।

इसी बीच अब गोरी-नागोरी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में गोरी नागोरी स्टेज पर गुलाबी सूट पहन स्टेजतोड़ डांस करती नजर आ रही हैं, जिन्हें देख दर्शकों के पसीने छूटने लगे हैं।

ये वीडियो फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि इस पर अब तक 23,679 व्यूज भी आ चुके हैं। इस वीडियो में वो ‘लल्ला-लल्ला लोरी, ज्यादा सेक्सी होरी’ गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं।

गोरी का असली नाम 

बता दें कि गोरी नागोरी राजस्थान के नागौर की रहने वाली हैं. गोरी का जन्म 11 जून को मुस्लिम परिवार हुआ था और उनकी असली नाम  तस्लीमा बानो है

जिन्हें अब लोग हरियाणा की शकीरा और राजस्थान की रानी कहते हैं. गोरी नागोरी सपना चौधरी के साथ कई स्टेज शो कर चुकी हैं, जहां दोनों ने एक ही स्टेज पर एक साथ ठुमके लगाए. 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like