Gori Nagori ने टाइट सूट में किया धमाकेदार डांस, फैंस में मचा बवाल
Gori Nagori Dance Video Viral: हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी के डांस वीडियो इन दिनों में काफी फेमस हो रहे हैं. गोरी नागोरी को राजस्थान की देसी शकीरा के नाम से जानी जाती हैं. गोरी नगोरी के लचकते बदन पर फैंस बेकाबू हो जाते हैं. यहा देखिए डांस वीडियो
Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली: देसी शकीरा गोरी नागोरी (Gori Nagori) आए दिन अपनी परफॉर्मेंस (Dance) से लोगों को अपना कायल कर देती हैं।
डांसर अपनी नटखट अदाओं से दर्शकों का दिल इस कदर चुरा लेती हैं कि उनके वीडियोज इंटरनेट पर आते ही वायरल होने लग जाते हैं।
Gori Nagori हरियाणा ही नहीं बल्कि अब पूरे देश में जानी जाती है। इसी बीच गोरी का एक वीडियो (Video Viral) सोशल मीडिया पर आंधी-तूफान की तरह छा गया है। जिस पर डांसर (Dancer Gori Nagori) ने धमाकेदार डांस किया है।
गोरी नागोरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके
गोरी नागोरी का ये वीडियो शेयर होते ही तुरंत सुर्खियों का हिस्सा बन गया है। वीडियो में गोरी सफेद कलर के सूट में नजर आ रही हैं। जिसमें वो कहर ढहाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अपने इस वीडियो में ‘तनै कौन सा सैंट यू मारया’ गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं।
Gori Nagori के लटके-झटके देख हर कोई पानी-पानी हो रहा है। लोगों को ये मदमस्त अंदाज (Gori Nagori New Video) इतना पसंद आ रहा है कि हर किसी की नजरें उनसे हट नहीं रही हैं। आपको बता दें df गोरी नागोरी हमेशा ही अपने कमरतोड़ डांस से लोगों को अपना दीवाना बना लेती है।
गोरी का असली नाम और शहर
गोरी नागोरी राजस्थान के नागौर की रहने वाली हैं। Gori Nagori का जन्म 11 जून को मुस्लिम परिवार हुआ था और उनका असली नाम तस्लीमा बानो है, जिन्हें अब लोग हरियाणा की शकीरा और राजस्थान की रानी से जानते हैं।
गोरी नागोरी सपना चौधरी के साथ कई स्टेज शो (Stage Show) कर चुकी हैं जहां दोनों ने एक ही स्टेज पर एक साथ ठुमके लगाए। देखिये गोरी नागोरी का ये डांस...
इस कारण फेमस है सपना
दूसरी ओर अगर सपना चौधरी की बात करें तो आज डांसिंग क्वीन के नाम से पहचान रखने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना देश से लेकर विदेशों में अपने डांस स्टेप के कारण फेमस है।
ये डांसर अपने लटकों-झटकों से एक मिनट में लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। हर दिन सपना के स्टेज शोज (Sapna Choudhary Stage Show) देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती जा रही हैं।
वहीं, अब हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कई नए चेहरे का गए हैं, जिस कारण सपना चौधरी का जादू थोड़ा फीका पड़ने लगा है। लेकिन स्टारडम आज भी बरकरार है।