Dance Video: Shalu Chaudhary ने सूट में हाथ डालकर लगाया ठुमका, बूढ़ों में बढ़ गई बैचेनी
![Dance Video: Shalu Chaudhary ने सूट में हाथ डालकर लगाया ठुमका, बूढ़ों में बढ़ गई बैचेनी](https://agroharyana.com/static/c1e/client/107609/uploaded/04bdab0c890d75edb7f8bba01a83ebdf.jpg)
दिलकश अदाओं से शालू ने ढहाया कहर
शालू चौधरी (Shalu Chaudhary Dancer) और उनकी दिलकश अदाएं इतनी मशहूर हो गई हैं कि लोग दूर-दूर से सोशल मीडिया पर इसका लुत्फ़ उठा रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो ग़दर मचा रहा है। इसमें शालू मदमस्त हो कर नाच रही है। वायरल वीडियो को देख फैंस अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं और डांसर पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं।
फिट सूट में लगाए ठुमके
नीले रंग के सूट में Shalu Chaudhary कमाल की लग रही है और अपने ठुमकों से लोगों के बीच बवाल मचा रही है। इस viral video में शालू का डांस देख लोगों की भीड़ बेकाबू नजर आ रही है।
शालू चौधरी इस वीडियो में हाथ से ऐसे ऐसे इशारे कर रही है और सूट में हाथ डालकर लोगों की बेचेनी बढा रही है। मौजूद भीड़ इस परफॉरमेंस (Stage Show) को काफी एन्जॉय कर रहे हैं और नोटों की बारिश हो रही है। इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। आईये देखते हैं शालू का ये धमाकेदार डांस
शालू का नहीं है किसी से मुकाबला
इस वायरल (Shalu Chaudhary Viral) हो रहे वीडियो में शालू हरियाणवी गाने पर ठुमके लगा रही हैं। इस डांसर के इशारे किसी को भी घायल करने के लिए काफी है।
वहीं रागिनी के कार्यक्रमों में आज के समय में एक से बढ़कर एक खूबसूरत डांसर जलवे बिखेर रही हैं। शालू भी इन्हीं में से एक है। वहीं शालू चौधरी की फने फोलोइंग भी लाखों में है। सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही वायरल होने लग जाता है।