Agro Haryana

Caffeine Based Drinks:इन 5 चीजों से हमेशा रहे दूर, बन सकती है हार्ट अटैक का कारण

Caffeine Based Drinks Harmful For Heart: भारत में कैफीन का सेवन सबसे ज्यादा किया जाता है और आपको बता दें कि अगर इसका सेवन अधिक मात्रा में किया जाए तो यह हाई ब्लड प्रेशर और कभी-कभी दिल के दौरे का कारण बन सकता है। आइए नीचे दी गई खबर में विस्तार से जानते हैं...

 | 
Caffeine Based Drinks:इन 5 चीजों से हमेशा रहे दूर, बन सकती है हार्ट अटैक का कारण

Agro Haryana, नई दिल्ली:  Caffeine Based Drinks Harmful For Heart: कैफीन एक कड़वा पदार्थ के जो प्राकृतिक रूप से कई प्लांट्स में पाया जाता है, और ऐसे कई पौधों से ढेर सारे पेय पदार्थ तैयार किए जाते हैं. भारत समेत दुनियाभर में कैफीन बेस्ड ड्रिंक्स का सेवन भरपूर मात्रा में किया जाता है, इससे ताजगी तो मिलती है, लेकिन खतरे की बात ये है कि इस तरह की ड्रिंक्स पीने की आदत लग जाती है 

आजकल युवाओं में एनर्जी ड्रिंक्स (Energy Drinks) पीना का ट्रेंड काफी बढ़ता जा रहा, अगर आप एक कप एनर्जी ड्रिंक पिएंगे तो करीब 85 मिलीग्राम कैफीन मिलेगा जिसे डेंजर लेवल की कैटेगरी में रखा जा सकता है, बेहतर है कि ऐसी चीजों से दूर रहें वरना हार्ट डिजीज का सामना करना पड़ सकता है.

कॉफी -
आप घर, ऑफिस या दौस्तों के साफ कैफे में कॉफी (Coffee) जरूर पीते होंगे, इसमें कैफीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिससे ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) अचानक बढ़ जाता है और लॉन्ग टर्म में हार्ट डिजीज (Heart Disease) का कारण बनता है. एक कप ब्रूड कॉफी में 60 मिलीग्राम कैफीन पाया जाता है जो खतरनाक है.

चाय -

भारत में करोड़ों लोंगों के दिन की शुरुआत एक कप चाय (Tea) से होती है. इस देश में पानी के बाद ये सबसे ज्यादा पिया जाने वाले पेय पदार्थ है, यही वजह है कि इंडिया में हार्ट पेशेंट की तादात काफी ज्यादा है. एक कप चाय में 14 से 60 मिलिग्राम तक कैफीन हो सकता है.

सोडा ड्रिंक्स्र -

भारत में सोडा से भरपूर कई कोल्ड ड्रिंक्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स पिए जाते हैं जो सेहत के लिए बिलकुल भी अच्छे नहीं होते. बच्चे से लेकर बूढ़े इसे बड़े शौक से पीते हैं, लेकिन इसमें चीनी के साथ-साथ कैफीन भी पाया जाता है जो डायबिटीज और हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा देता है.

ग्वाराना ड्रिंक्स -

ग्वाराना ड्रिंक्स (Guarana Drinks) एक बीज से तैयार किया जाता है जो दक्षिण अमेरिका के आमेजन क्षेत्र में मिलता है इससे फूड, एनर्जी ड्रिंक्स और एनर्जी सप्लिमेंट्स तैयार किया जाता है. ग्वाराना में कॉफी से कहीं ज्यादा कैफीन पाया जाता है जो हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ा देता है.

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like