Agro Haryana

Bhojpuri Video:प्रदीप पांडे ने निधी के झा के साथ किया पलंगतोड़ रोमांस, वायरल हुआ वीडियो

भोजपुरी सिनेमा में प्रदीप पांडे खूब सुर्खियों में रहते हैं. इनके रोमांस का एक वीडियो तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस निधी झा के साथ बेकाबू हो जाते हैं और पलंगतोड़ रोमास कर रहे हैं. तो चलिए देखते हैं रोमांस का ये वीडियो... 
 | 
Bhojpuri Video
Agro Haryana, New Delhi: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने के बाद अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep R Pandey) ने दर्शकों के दिल को भी जीता है। 
दर्शकों के बीच उनकी एक अलग पहचान है। लोग उन्हें देखना और सुनना दोनों पसंद करते हैं। अभिनेता प्रदीप का दिलकश अंदाज़ आज हर किसी को पल भर में उनकी अदाकारी का दीवाना बना देता है और यही एक वजह है कि देखते ही देखते उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है।

अब सोशल मीडिया की दुनिया में भी प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey) का सिक्का तेजी से चलने लगा है। प्रदीप पांडे चिंटू का एक गाना बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद आ रहा है। इस गाने में उनके साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप अभिनेत्री निधि झा (Nidhi Jha) भी नजर आ रही है।

इस वायरल हो रहे गाने में इन दोनों ही सितारों ने ताबड़तोड़ डांस मूव्स दिखाई है। इस गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। प्रदीप पांडे चिंटू की इस वीडियो पर फैंस की धड़ाधड़ लाइक और कमेंट की बरसात हो रही है । वही गाने के अंदर निधि झा (Nidhi Jha) भी अपने कातिलाना अंदाज से लोगों के दिल की धड़कन चुराने में कामयाब हो गई है।

रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने इस गाने को एक साथ गाया है। साथ ही प्रदीप पांडे और निधि झा ने अपनी दमदार केमिस्ट्री का तड़का लगाया है। वायरल होने वाले इस गाने का टाइटल चोली में किल्ली लगा दिहा सईया है।


 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like