Agro Haryana

Bhojpuri Video: खेसारी लाल ने इस एक्ट्रेस के साथ किया भरपूर रोमांस, बत्ती बुझाकर लगाए लटके-झटके

Bhojpuri Romantic Video: भोजपुरी सिनेमा के खेसारी लाल यादव का एक गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा हैं. खेसारी लाल के साथ अक्षरा सिंह का भरपुर रोमांस करते नजर आ रहे है. यहा देखे वीडियो
 | 
Bhojpuri Video: खेसारी लाल ने इस एक्ट्रेस के साथ किया भरपूर रोमांस, बत्ती बुझाकर लगाए लटके-झटके
WhatsApp Group Join Now

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) और अक्षरा सिंह (Akshra Singh) की फिल्म ‘हीरो नंबर-1’ का (Hero No 1) का गाना ‘बज जाइ छागल’ (Baj Jaai Chhagal) एक बार फिर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

इस गाने में अक्षरा सिंह, खेसारी लाल संग पलंग पर जमकर रोमांस करती दिख रही हैं। इतना ही नहीं अक्षरा को देख खेसारी लाल की बेचैनी बढ़ रही है। गाने में अक्षरा सिंह और खेसारी लाल के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली है।

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं अक्षरा सिंह स्काई ब्लू साड़ी में खेसारी लाल की दीवानगी बढ़ा रही हैं। इस गाने को Khesari Lal Yadav और Indu Sonali ने साथ मिलकर गाया है।

जबकि गाने के बोल Pyare Lal Yadav, Aazad Singh और Arbind Tiwari ने लिखे हैं। वहीं, गाने को संगीत से Avinash Jha यानि घुंघरू जी ने सजाया है। फैंस को ये वीडियो कापी पसंद आ रहा है, इसलिए अब तक इस पर 1,998,612 व्यूज आ चुके हैं।
 

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like