Best Tourist Places: सर्दियो में घूमने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है ये जगहें, सैलानियों की लगी रहती है भीड़
नवंबर के महीने से देश में सर्दियां दस्तक दे देती हैं. ऐसे में गुलाबी ठंड के बीच घूमने का मजा भी दोगुना हो जाता है. आइए हम आपको बताते हैं नवंबर में घूमने की कुछ बेस्ट जगहों के नाम, जहां कि ट्रिप प्लान करके आप मौसम के मिजाज का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
गोवा :
नवंबर में समुद्र किनारे घूमने के लिए आप गोवा का रुख कर सकते हैं. जहां गर्मियों में गोवा की धूप लोगों को काफी चुभती है तो वहीं नवंबर में गोवा के बीच पर आप जमकर मस्ती कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहां पुर्तगाली किलों और खूबसूरत इमारतों का भी दीदार कर सकते हैं.
पुष्कर :
राजस्थान को एक्लप्लोर करने के लिए भी सर्दियों का मौसम बेस्ट माना जाता है. ऐसे में नवंबर के दौरान आप राजस्थान के पुष्कर को एक्सप्लोर कर सकते हैं. नवंबर में यहां आठ दिन का मेला लगता है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग पुष्कर आते हैं. वहीं, पुष्कर मेले में आप ऊंट की शाही सवारी का भी आनंद ले सकते हैं.
ओरछा :
मध्य प्रदेश में स्थित ओरछा राजा-महाराजाओं की कहानी के लिए मशहूर है. नवंबर में ओरछा को विजिट करना भी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. बेतवा नदी के किनारे बसा ओरछा शहर अपने खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है. साथ ही ओरछा की सैर के दौरान आप कई प्राचीन मंदिरों के भी दर्शन कर सकते हैं.
सिक्किम :
देश के पूर्वी राज्यों में शुमार सिक्किम की खूबसूरती से भला कौन वाकिफ नहीं है. खासकर हिमालय का दीदार करने से लेकर मजेदार पकवानों का स्वाद चखने के लिए सिक्किम की सैर बेस्ट होती है. वहीं नवंबर में यहां का तापमान भी सामान्य रहता है. ऐसे में नवंबर के महीने में आप सिक्किम घूमने का भी प्लान बना सकते हैं.
मनाली :
देश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में शुमार मनाली घूमने के लिए नवंबर का महीना बेस्ट होता है. आमतौर पर भीषण गर्मी से राहत पाने और सर्दियों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए लाखों की तादाद में पर्यटक मनाली का रुख करते हैं. मगर नवंबर के दौरान मनाली में भीड़ कम होती है. जिसके चलते आप यहां धौलाधार रेंज से लेकर पीर पंजाल रेंज, सोलंग वैली के कई खूबसूरत नजारे देख सकते हैं.
अमृतसर :
पंजाब के मशहूर पर्यटन स्थलों में अमृतसर का नाम सबसे ऊपर आता है. वहीं नवंबर में अमृतसर को एक्सप्लोर करना बेस्ट होता है. इस दौरान आप यहां कई ऐतिहासिक इमारतों को इतमिनान से निहार सकते हैं. वहीं अमृतसर की बाजार का रुख करके आप शॉपिंग करने के साथ-साथ पंजाब के लजीज पकवानों का भी स्वाद चख सकते हैं.