Agro Haryana

Rajasthan के इस जिले की बदलेगी सूरत, शहर में बनेंगे 5 नए पुलिया

Rajasthan के सीकर के लिए राहत की खबर है। शिक्षा नगरी सीकर शहर में अलग-अलग चौराहों पर कुल 5 पुलियों का निर्माण किया जाएगा। इससे शहर में ट्रेफिक समस्या से निजात मिल सकेगी।

 | 
Rajasthan City

Agro Haryana News, Rajasthan: राजस्थान की शिक्षा नगरी सीकर को भी बड़ी सौगात मिली है। प्रोजेक्ट को लेकर पहले केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी पिछले साल घोषणाएँ कर चुके है लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ है।

अब जानिए नए प्रोजेक्ट के तहत कैसे बदलेगी सीकर की तस्वीर...

इस प्रोजेक्ट में सांवली चौराहा, नानी बाइपास, पालवास रोड व धोद रोड व चंदपुरा चौराहा शामिल है। सड़क इंजीनियरिंग से जुड़े एक्सपर्ट ने चंदपुरा रोड (Chandpura Road) पर बनने वाले ओवरब्रिज को लेकर सवाल उठाए हैं। शहरवासियों के अनुसार फिलहाल चंदपुरा रोड पर यातायात का इतना प्रेशर भी नहीं है और भविष्य में रिंग रोड भी बननी है। ऐसे में चंदपुरा रोड पर फिलहाल ओवरब्रिज की आवश्यकता नहीं है ऐसे में नहीं बनाना चाहिए। यहां पुलिया बनने से इलाके के लोगों की समस्याएँ कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ सकती है।


सांवली सर्किल पर दिनभर जाम की स्थिति


मेडिकल कॉलेज के साथ बाइपास इलाके में लगातार नई बसावट होने की वजह से सांवली सर्किल पर यातायात का लगातार दवाब बढ़ रहा है। यह मार्ग सीकर शहर के निवासियों को अजमेर रोड (Sikar-Ajmer Road) से भी जोड़ता है। सांवली चौराहे के पूरी तरह आवासीय व व्यावसायिक जोन में आने की वजह से यहां हादसे होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में यहां पुलिया निर्माण की सबसे ज्यादा आवश्यकता है।


सालासर जाने वाले भक्तों को मिलेगी राहत


सालासर जाने वाले भक्तों की वजह से इस मार्ग पर लगातार यातायात का दबाव बढ़ रहा है। इसके अलावा हाइवे होने के कारण यहां भी दिनभर जाम के हालात बने रहते है। कई बार बड़े सड़क हादसे पेश आ चुके है। सालों से यहां पुलिया की कमी महसूस की जा रही है। अब पुलिया का निर्माण शुरू होता है तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।


सड़क हादसों पर लगेगा अंकुश


धोद रोड व पालवास रोड से कई गांव-ढाणी के लोग सीकर शहर (Sikar City) में प्रवेश करते हैं। इसके अलावा नागौर व जोधपुर के वाहनों का भी दोनों मार्ग पर प्रेशर है। पुलिया नहीं होने से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। यहां पुलिया बनने पर बाइपास जोन में होने वाले सड़क हादसों में कमी आ सकेगी।

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like