Agro Haryana

chana Price Hike: चने के भाव में तेजी, कीमतों में बड़ा उछाल

पिछले एक महीने से जहां चने के भाव में गिरावट चल रही थी वहीं अब ताजा मंडी भाव के अनुसार चने के भाव में काफी तेजी देखने को मिली है। 
 | 
chana Price Hike: चने के भाव में तेजी, कीमतों में बड़ा उछाल
chana Price Hike: पिछले एक महीने पहले जहां चने के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही थी वहीं अब चने के भाव में एकदम से उछाल देखने को मिला है। कमजोर उत्पादन की वजह से इंदौर की मंडी में चने का भाव उच्चतम 8010 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. वहीं जहां एक महीने पहले मंडी में चन्ने का उच्चतम भाव केवल 6500 प्रति क्विंटल था। यानि एक महीने में चने के भाव में 1500 रुपए की तेजी देखने को मिली है। 

दालों के रेट में भी बड़ा उछाल

बारिश के मौसम में लोग हरी सब्जियों की जगह दाल खाना ज्यादा पंसद करते है। ऐसे में चने की डिमांड पिछले कुछ दिनों में ज्यादा देखने को मिली है। जिस कारण चने की कीमतों में एकदम से उछाल देखने को मिला है। बारिश का सीजन शुरू होते ही मंडियों में चने की आवक घटती नजर आई जिस कारण चने के भाव में एकदम से तेजी देखने को मिली। 

मंडी के ताजा भाव

23 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर मंडी में वीरवार को मसूर के भाव के 50 रुपए प्रति क्विंटल की कमी आई. जिससे मसूर की कीमत घटकर 5900 से 5950 प्रति क्विंटल रह गई. कांटा चन इन दोनों 7600 से लेकर 7700 प्रति क्विंटल बिक रहा है और चना विशाल 7500 से 7750 रुपए बीते दिन दर्ज किया गया.

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like