Agro Haryana

IIT के 11 Students को मिला 1 करोड़ से ज्यादा का सैलरी पैकेज, गूगल सहित इन कंपनियों से मिले ऑफर

शैक्षणिक सत्र 2023 के विभिन्न स्टडी स्ट्रीम के कुल 1491 स्टूडेंट्स ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें से 214 को पहले ही प्री प्लेसमेंट ऑफर मिल चुके हैं. अधिकांश इंजीनियरिंग और फाइनेंस प्रोफाइल के सेक्टर में दिए गए हैं.

 | 
IIT के 11 Students को मिला 1 करोड़ से ज्यादा का सैलरी पैकेज

Agro Haryana, New Delhi आईआईटी गुवाहाटी में फेज-1 प्लेसमेंट में 11 स्टूडेंट्स को एक करोड़ रुपये से अधिक के सैलरी पैकेज वाली जॉब ऑफर हुई है. आईआईटी गुवाहाटी में प्लेसमेंट ड्राइव 15 दिसंबर तक जारी रहने की उम्मीद है.

पहले दिन के प्लेसमेंट सेशन में छात्रों को 59 कंपनियों ने 164 ऑफर दिए गए. यह ऑफर कोर, सॉफ्टवेयर, बिजनेस एनालिस्ट जॉब प्रोफाइल के लिए दिए गए हैं.

पिछले शैक्षणिक सत्र में 1.1 और 1.2 के खत्म होने तक 46 कंपनियों की ओर से 160 ऑफर मिले थे. इसमें एक करोड़ से ऊपर के सैलरी पैकेज के 7 ऑफर दिए गए थे.

रिपोर्ट के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023 के विभिन्न स्टडी स्ट्रीम के कुल 1491 स्टूडेंट्स ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें से 214 को पहले ही प्री प्लेसमेंट ऑफर मिल चुके हैं. अधिकांश इंजीनियरिंग और फाइनेंस प्रोफाइल के सेक्टर में दिए गए हैं.

गूगल सहित इन कंपनियों से मिले ऑफर

आईआईटी गुवाहटी में चल रहे प्लेसमेंट सेशन में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, बजाज, एचपीसीएल, पीरामल, क्वालकॉम और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स जैसी कंपनियां शामिल हो रही हैं.

आईआईटी गुवाहटी के सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट के प्रमुख प्रोफेसर ललित मोहन पांडे ने कहा कि हमने नौकरी की पेशकश के आंकड़ों को बेहतर बनए रखते हुए वैश्विक नरमी को मात दी है.

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like