Agro Haryana

Anupama Next Episode : अनुपमा का खत्म होने वाला है करियर, आध्य ने दिया श्राप

'अनुपमा' सीरियल अब एक नए मोड़ पर आने वाला है। Anupama Serial काफी फेमस है। लोग इसका एक एपिसोड भी मिस नहीं करना चाहते हैं।  
 | 
Anupama Next Episode : अनुपमा का खत्म होने वाला है करियर, आध्य ने दिया श्राप

Agro Haryana, New Delhi स्टार प्लस पर आने वाला शो ‘अनुपमा’ में अब एक नया ही मोड़ देखने को मिलने वाला है। आध्या ने अपनी मां अनुपमा को बद्दुआ दी थी, जिसका असर Anupama की सफलता पर पड़ने लगा है।

अगले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अनुपमा का पूरा सम्मान और रूतबा अब एक दम से पत्तों की तरह ढ़हने वाला है। आने वाले एपिसोड में ये आपको साफ तौर पर दिखने वाला है। हाल फिलहाल में अनुपमा काफी खुश नजर आ रही है, लेकिन एक फिर से Anupama आंसु बहाने वाली है। 

आपने पिछले एपिसोड में देखा है कि अनुपमा ने आध्या के आने की खुशी में घर को काफी अच्छा सजाया है। जब आध्या घर पर पहुंचती है और उसको खबर होती है कि उसके लिए ये पूरा प्रबंध उसकी मां Anupama ने किया है तो उसके बाद वह गुस्से में आग बबुला हो जाती है।

जिसके बाद वह कहती है कि अनुपमा ने आज उसका पूरा दिन तहस नहस कर दिया। जिसके बाद आध्या अनुपमा को बद्दुआ देती है और कहती है कि उसने उसका पूरा खास दिन खराब कर दिया है। अनुपमा को मिली बद्दुआ असर करने वाली है और उसके करियर को अब खत्म होने से कोई नहीं रोक सकता है। 

क्या अनुपमा होगी कामयाब? 

अगर हम एक वेबसाइट को देखें तो, आगे आने वाले एपिसोड में अनुपमा अपना सब कुछ खोने वाली है। आप जानते ही हैं इस बात को कि अनुपमा को सफलता मिली है लेकिन असफलता का भी उसको सामना करना पड़ेगा।

अगर हम पूरे सीरियल को देखें तो अनुपमा पहले वनराज के कारण सफलता हासिल करने से चुक गई थी, उसके बाद छोटी अनु, मैया,अनुज और अब आध्या के कारण उसे अपने करियर में असफलता मिलने वाली है। 

अनुपमा का साथ देगा अनुज?

आने वाले शो में हम देखने वाले हैं कि अनुपमा अपने होटल को बंद करने वाली है। क्योंकि अनुपमा को दूसरे देशों के टीवी पर काफी बदनाम किया गया है।

क्योंकि पिछली बार जब तोषू ने गलती की थी तो उसका हर्जाना अनुपमा को ही भुगतना पड़ा था। इससे अनुपमा के करियर पर सीधे तौर पर असर पड़ने वाला है। लेकिन अब सामने आने वाला है कि अनुज शायद ही अनुपमा का साथ देने वाला है। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like