Agro Haryana

Nirhua Amrapali: आम्रपाली ने निरहुआ को कभी बैड तो कभी बोरी पर, रोमांस का वीडियो वायरल

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली ओर निरहुआ की जोड़ी कमाल करती है। युवा सबसे ज्यादा इसी जोड़ी की वीडियो को देखना पसंद करते है। 
 | 
Nirhua Amrapali: आम्रपाली ने निरहुआ को कभी बैड तो कभी बोरी पर, रोमांस का वीडियो वायरल
Nirhua Amrapali Video: आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी सिनेमा के काफी एक्टर्स संग स्क्रीन पर रोमांस फरमाकर युवा के दिलों में बसने का काम किया है। उन्होंने खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह तक काफी एक्टर्स संग स्क्रीन पर रोमांस फरमाया है। अब हॉल में सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव संग इश्क के फूल खिला रही है। वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर पंसद किया जा रहा है। वीडियो में दोनों एक कमरे में बंद है। जहां दोनों एक दूसरे के साथ पलंग तोड़ रोमांस करते नजर आ रहे है। 

Nirhua Amrapali New Song: 

Duniya Jaye Chahae Bhad Me नाम से आम्रपाली दुबे हौर निरूहआ का नया गाना रिलीज किया गया है।  जिसे कल्पना और दिनेश लाल यादव ने गाया है। इसके म्यूजिक डायरेक्टर राजेश और रजनीश हैं। इसके बोल श्याम देहती ने लिखे हैं। इस गाने को आए सात साल हो चुके हैं, जिसने 2 करोड़ से ज्यादा के व्यूज पा लिए हैं। इस गाने को 48 हजार लाइक्स और 1100 से ज्यादा कमेंट्स आए हैं।

Nirhua Amrapali Bhojpuri Video: 

Duniya Jaye Chahae Bhad Me गाना हर युवा के तनबदन में आग लगाने का काम कर रहा है। गाने में सफेद और नीले रंग के सलवार सूट में आम्रपाली नजर आ रही हैं। तो पीली शर्ट और जींस में निरहुआ कमाल के लग रहे हैं। वहीं, खिड़की से ताऊ देख रहे हैं, जो हैरान हो रहे हैं। अगर आप भी हैं इन दोनों की केमेस्ट्री के फैन तो देख लीजिए 22 मिलयन वाला ये जबरदस्त भोजपुरी गाना, जिसमें रोमांस और कॉमेडी दोनों है।

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like