Agro Haryana

8th pay commission: खत्म हुआ कर्मचारियों का इंतजार, आ गई फाइनल डेट

8th pay commission: आठवें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों को लंबे समय से इंतजार है। जोकि अब खत्म होता नजर आ रहा है। आठवें वेतन आयोग के लागू होने को लेकर सरकार की ओर से राज्यसभा में जवाब दिया गया है। जिसके बाद कर्मचारियों को यह उम्मीद है कि नए साल यानि 2025 (New Year) में कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग को लेकर बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। आइए इस खबर में जानते है आठवें वेतन आयोग को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट 
 | 
8th pay commission
Agro Haryana: हरियाणा डिजिटल डेस्क,  इन दिनों कर्मचारियों में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic Salary) में बढ़ोतरी और नए साल पर आठवें वेतन आयोग के लागू होने की खबरें चर्चा में है। कई जगह तो यह दावा किया जा रहा है कि कर्मचारियों को नए साल यानि 2025 में आठवें वेतन आयोग के लागू होने की खुशखबरी मिल सकती है। हॉल में आठवें वेतन आयोग (8th pay commission latest Update) को लेकर आए नए अपडेट ने कर्मचारियों के सभी कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी की ओर से 8वें वेतन आयोग को लागू करने को लेकर साफ मना कर दिया गया है। 


कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग?

केंद्रीय कर्मचारियों के मन में आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) को लेकर फैले कन्फ्यूजन पर सरकार की ओर से विराम लगा दिया गया है। क्योकि आठवें वेतन आयोग को लेकर आए नए अपडेट के अनुसार सरकार की ओर से आठवें वेतन आयोग को लागू करने को लेकर साफ मना कर दिया गया है। क्योंकि सरकार ने 8वें वेतन आयोग पर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि 8वां वेतन आयोग बनाने के किसी प्रस्ताव पर भी अभी चर्चा नहीं की जा रही है। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के मन में कन्फ्यूजन था कि सरकार 2025-26 के बजट (Budget 2025-26) में नए वेतन आयोग की को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है लेकिन नए  अपडेट के बाद इन सब चर्चाओं से पर्दा उठ गया है। 

जानिए आठवें वेतन आयोग को लेकर क्या है क्या है सरकार का रूख?

आठवें वेतन आयोग को लागू करने को लेकर सरकार ने अपना रूख साफ कर दिया है। रिपोर्टस के अनुसार राज्यसभा सांसद जावेद अली खान और रामजी लाल सुमन ने वेतन में बढ़ोतरी को लेकर सरकार से सवाल किया जिसका जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अभी आठवें वेतन आयोग (new pay commission) के गठन के प्रस्ताव को लेकर कोई विचार नहीं किया गया है। सरकार की ओर से इस जवाब के बाद कर्मचारियों के हाथ निराशा लगी है। 


हर 10 साल बाद बनता है नया वेतन आयोग

जानकारी के तौर पर बता दें कि वेतन आयोग हर 10 साल बाद अपडेट किया जाता है। पिछला वेतन आयोग 10 साल पहले यानि 2014 में बनाया गया था। जिससे कर्मचारियों के मन में यह कन्फ्यूजन था कि 2024 में 10 साल पूरे हो रहे है तो क्या पता 2025 में सरकार की ओर से नए वेतन आयोग यानि आठवें वेतन आयोग को लागू कर दिया जाए लेकिन सरकार की ओर से मिले जवाब से कर्मचारियों के हाथ केवल निराशा लगी। जानकारी के तौर पर आपको बता दें कि नए वेतन आयोग के लागू होने  से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन में बदलाव किया जाता है। वेतन में आमतौर पर महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की जाती है।

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like