Water Meters : यूपी के इस जिले में लगाए जाएंगे 82 हजार वॉटर मीटर, नई व्यवस्था हुई लागू
Water Meters : गर्मियों में लोग पानी और बिजली की बहुत मांग करते है। इसी के चलते यूपी में अब नई व्यवस्था लागू कर दी है। अब यूपी में 82 हजार वॉटर मीटर लगाए जाएंगे। पानी का बिल अब नई व्यवस्था के अनुसार ही आएगा।
यूपी में लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। वॉटर मीटर को लेकर नोएडा के प्राधिकरण ने मास्टर प्लान भी तैयार कर दिया है। 82000 घरों में वॉटर मीटर लगाने का प्राधिकरण का टारगेट है।
जो लोग फालतू का पानी खराब करते है। खास तौर पर ये कदम उनके लिए उठाया गया है। ताकि पानी का बचाव किया जा सके। 82000 में से 5000 वॉटर मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। प्लांट के हिसाब से शहरों में पानी का बिल बनाया गया है।
यूनिट के हिसाब से देना होगा चार्ज
आपको बता दें कि अब नोएडा में बिल प्रति यूनिट को नोएडा प्राधिकरण की नई व्यवस्था के मुताबिक लिया जाएगा। प्राधिकरण का कहना है कि अगर एक परिवार चार से पांच लोगों का है तो इस परिवार में दैनिक कार्यों मे 200 लीटर पानी का प्रयोग होता हैं।
इसी तरह पता चल सकता है कि सोसायटी में किसका घर हर रोज कितना पानी का प्रयोग करता हैं। अब बिल लेने की जिम्मेवारी एईओ की हागी। इसी के साथ बताया है कि एओए किसी सोसायटियों का नहीं है तो उसका पानी का बिल बिल्डर चुकाएगा।
बिलिंग ऐप किया जाएगा विकसित
नोएडा प्राधिकरण ने पानी के बिल का भुगतान करने के लिए जल बिलिंग नामक एक ऐप चलाया हैं। इस ऐस के माध्यम से अब विभाग दल बिल की रीडिंग को चेक कर सकता हैं। बिल का रीडिंग अब UI से जुड़ने वाली है।
ऐप से जुड़ने के बाद मासिक बिल आने पर आपके पास उस ऐप पर मैसेज आएगा। उसके बाद में ही आपको पानी के बिल का भुगतान करना होगा। बिल भुगतान करने के बाद आपको रसीद मिलेगी। गुगल प्ले स्टोर से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।