Agro Haryana

UP Railway Station : यूपी के इस जिले में बनेगा दो मंजिला रेलवे स्टेशन, योगी सरकार ने दी मंजूरी

UP News : उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार अपने और से पूरा प्रयास कर रही है. यूपी के जिले में रेलवे स्टेशन को दो मंजिला बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा चलिए जानते हैं....
 | 
यूपी के इस जिले में बनेगा दो मंजिला रेलवे स्टेशन

Agro Haryana, New Delhi : बड़े रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर बिजनौर रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन पर बन रहे भवन की लंबाई करीब 80 मीटर होगी। अब बिजनौर रेलवे लाइन पर रेलगाड़ी 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। इस पर काम चल रहा है।

बिजनौर रेलवे स्टेशन पर लाइनें बढ़ाने का काम तो चल रहा है, लेकिन अब रेलवे स्टेशनों के भवनों का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। स्टेशन के पास दो मंजिला रेस्ट हाउस भी तैयार किया जा रहा है। रेस्ट हाउस मंत्री, अधिकारियों के आराम के लिए बनवाया जा रहा है। 

प्लेटफार्म की लंबाई 221 मीटर बढ़ाई जा रही है। वर्तमान में बिजनौर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की लंबाई 398 मीटर है। अब प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाकर 619 मीटर की जा रही है।

इस समय रेलगाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। मगर अब रेलगाड़ी की रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटा करने की तैयारी है। इसके अलावा दो तालाब पार्क, साधारण पार्क बनाया जा रहा है। इसमें कई प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।

स्टेशन के पास हो रही कार पार्किंग की व्यवस्था-

रेलवे स्टेशन के पास अभी तक कार पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं थी। लोग इधर-उधर ही कार खड़ी करते हैं। मगर रेलवे स्टेशन के भवनों के अलावा दो कार पार्किंग भी बनाई जा रही हैं। जिसमें करीब 40 गाड़ियां खड़ी करने की व्यवस्था रहेगी। इससे लोगों को अपनी गाड़ियां खड़ी करने के असुविधा नहीं होगी।

आठ अंडरपास और पांच उपरिगामी पुल बनेंगे-

रेल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर रेलवे लाइन पर आठ अंडरपास और पांच ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं। अंडरपास बनाने का मुख्य कारण रेलगाड़ी की गति बढ़ाना है। 

बिजनौर में दो, चांदपुर में दो, अम्हेड़ा में एक उपरिगामी पुल बनाना प्रस्तावित है। चांदपुर में दो, नंगली, सल्हापुर, बिजनौर शहर में दो, स्वाहेड़ी में दो अंडरपास बनाए जा रहे हैं। अंडरपास का करीब 20 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

रेलमार्ग से बिजनौर को दिल्ली से जोड़ने की तैयारी-

रेलमार्ग के द्वारा बिजनौर को दिल्ली से जोड़ने की तैयारी है। पहले दो बार रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे हो चुका है। मगर अब फिर से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिजनौर को हस्तिनापुर, मेरठ, दिल्ली से रेलमार्ग से जोड़ने के लिए कहा है। रेलमार्ग से जुड़ने से व्यापारियों को काफी लाभ होगा। तीसरी बार रेलवे लाइन के सर्वे की तैयारी चल रही है।

बिजनौर रेलवे स्टेशन पर दो मंजिला भवन बनाने का काम शुरू हो गया है। भवन का करीब 15 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। रेलवे स्टेशन पार्क, कार पार्किंग जैसी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। ट्रेन की गति बढ़ाने के लिए अंडरपास का निर्माण चल रहा है - जंगपाल सिंह, सहायक मंडल अभियंता, गजरौला

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like