Agro Haryana

UP Railway : 650 करोड़ की लागत से यूपी के इन 2 जिलों के बीच में बिछाई जाएगी नई रेल लाइन

UP Railway : यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, बता दें कि यूपी के इन 2 जिलों के बीच में 80 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस नई रेल लाइन को बिछाने के लिए 650 करोड़ की लागत आएगी। अब लोगों के लिए यात्रा करना और भी आसान होने वाला है।   

 | 
650 करोड़ की लागत से यूपी के इन 2 जिलों के बीच में बिछाई जाएगी नई रेल लाइन  
Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली :   Uttar Pradesh News : यूपी के लोगों का सफर अब और भी आसान बनने वाला है। लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यूपी के इन 2 जिलों में 80 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाने की मंजूरी दे दी है। 

आपको बता दें ये रेल लाइन बहराइच सरस्वती व बालापुर के बीच में बिछाई जाएगी। इस रेलवे लाइन को बिछाने के लिए 650 करोड़ की लागत आने वाली है। दो शहरों को जंक्शन का दर्जा भी इस रेलवे लाइन से मिलने वाला है। 

2 जिलों की 53 गांव की जमीन का अधिग्रहण इसके निर्माण के लिए किया जाएगा। इस रेलवे लाइन को मंजूरी 4- 5 साल से मिली हुई है। लेकिन सरकार ने कहना था कि कई जिलों में ही इस रेलवे लाइन को बिछाया जाएगा। 

कई जिलों में रेलवे लाइन बिछाने का उद्देश्य यह है कि लोगों का सफर आसान हो जाए। इस रेलवे लाइन के लिए जल्द ही जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। इस रेलवे लाइन को शुरु करने का प्रस्ताव पहले जारी हुआ था लेकिन करोना महामारी के कारण इसे शुरु नहीं किया गया था। 

53 गांवों से होकर ये रेल पटरी गुजरने वाली है। सरकार ने इस प्रोजेक्ट की मंजूरी 2018-19 में दे दी थी। लेकिन अब बहुत जल्द ही इस काम को पूरा किया जाएगा। यात्रियों का सफर अब और भी आरामदायक बनने वाला है। 

बनाए जाएंगे 32 रेलवे स्टेशन

कहा जा रहा है कि इस रेलवे लाइन पर 32 स्टेशन बनाए जाएंगे। 32 में से 10 रेलवे स्टेशनों का निर्माण बहराइच से शास्त्री के बीच में किया जाने वाला है और 6 रेलवे स्टेशनों का निर्माण काम पूरा हो चुका है। हंसुवाडोल गांव बलरामपुर विकास खंड का पहला हाल्ट स्टेशन होगा।

झारखंडी रेलवे स्टेशन पर गोंडा-गोरखपुर रेल लाइन से बहराइच-खलीलाबद रेल लाइन को जोड़ा जाएगा। भगवतीगंज स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन से उतरौला के लिए नई रेल लाइन का विस्तार होगा।

सफर होगा आरामदायक 

बलरामपुर से बस्ती की साइड जाने के लिए सरकारी बसें बहुत कम चलती है। लोगों को फिर गोंडा से ट्रेन व बस लेनी पड़ती है। उतरौला क्षेत्र से बस्ती व खलीलाबाद जाने का भी कोई साधन नहीं है।

 नई रेल लाइन के बाद लोगों की ये सारी समस्या खत्म हो जाएगी। इससे हजारों यात्रियों को लाभ मिलने वाला है। सफर आरामदायक बनने के साथ ही पैसों की भी बचत होगी। फिर आप कम समय में ही अपने स्थान पर पहुंच सकते है।   

स्टेशन बनाने के लिए होगा जमीन का अधिग्रहण 

बलरामपुर व झारखंडी स्टेशन को जंक्शन का नाम दिया गया है। श्रीदत्तगंज और उतरौला में स्टेशन बनाए जाएंगे, जबकि कपौवा शेरपुर में हाल्ट स्टेशन बनाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार , इस रेलवे लाइन को बनाने के लिए चालिस फीट जमीन खरीदनी पड़ेगी। स्टेशन बनाने के लिए भी अलग से जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। 50 लाख से अधिक यात्रियों का सफर अब आसान बनने वाला है। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like