UP Agra News: यूपी और दिल्ली के बीच में चलाई जाएगी इलेक्ट्रिक बसें, लगाए जाएंगे 7 चार्जिग प्वाइंट
UP Agra News: यूपी और दिल्ली का सफर अब और भी आसान होने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी में 7 चार्जिग प्वाइंट लगाए जाएंगे। इन रुटों पर अब इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी। इसमें किराया भी बहुत कम लगने वाला है।
Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली : UP Agra News: यूपी सरकार जनता को एक और बड़ी सौगात देने वाली है। प्रदेश में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है इसको कम करने के लिए सरकार ने यूपी में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का निर्णय लिया है।
सरकार का कहना है कि जो बसे डीजल से चलती है धीरे-धीरे उन बसों को बंद करके इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी। पहले बिजली से चलने वाली बसें बहुत कम दिखाई देती थी। अब इन बसों की संख्या बढ़ रही है। से बसें आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद से होकर दिल्ली एनसीआर जाएगी। इन बसों के लिए 7 चार्जिग प्वाइंट लगाए जाएंगे।
कब चलेगी ये बसें
लोकसभी चुनान के परिणाम के बाद यूपी के परिवहन विभाग को ये बसें मिलनी शुरु हो जाएगी। इन बसों से आम जनता को भी फायदा होने वाला है। इन बसों में और बसों के मुकाबले किराया भी बहुत कम लगेगा। बहुत जल्द इनकी चार्जिग प्वाइंट को लगाने के काम शुरु किया जाएगा।
प्रदूषण होगा कम
इन बसों के चलने के बाद प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सकता है। इन बसों को केवल 200 किलोमीटर की दूरी तक के सफर के लिए चलाया जा रहा है। बहुत सी बसें अभी शहर में ही चल रही है।
4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद 50 इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएगी। आगरा कोर्ट डिपो के आईएसबीटी पर लगाया जाएगा। इन बसों से डीजल का उपयोग भी कम होगा और प्रदूषण से भी छुटकारा मिलेगा।
इन शहरों में चल रही है ई-बसें
आगरा के अलावा अभी तक ये बसें केवल फतेहपुर सीकरी, आगरा-जगनेर, आगरा-बाह-फतेहाबाद, आगरा-फ़िरोज़ाबाद में चल रही है। इन बसों में किराया भी बहुत कम लगेगा और गर्मी से भी लोगों को राहत मिलेगी।