Agro Haryana

Rajasthan के इन 2 जिलों को मिलेगा इंदिरा गांधी नहर से 1100 क्यूसेक पानी, सरकार ने दिखाई हरी झंडी

 Rajasthan: राजस्थान के दो जिले सीकर और झुझुंनूं को जल्द ही इंदिरा गाँधी नहर परियोजना से 1100 क्यूसेक पानी मिलेगा. इसको लेकर केंद्र व राज्य सरकार ने 79 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है.
 | 
Indira Gandhi Nahar

Agro Haryana News, Rajasthan: राजस्थान के सीकर और झुझुंनूं जिले को इंदिरा गाँधी नहर परियोजना से 1100 क्यूसेक पानी मिलेगा. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से 79 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली है. यह जानकारी राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने मीडिया के साथ साझा की. 

इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए नानी बीड इलाके को गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए 341 करोड़ रुपए का प्रस्ताव प्रदेश की सरकार को भेजने के साथ शेखावाटी इलाके को यमुना का पानी दिलाने का आश्वासन भी दिया. इस बार के बजट घोषणा के अनुसार सीकर के रैवासा में संत नाभादास की स्मारिका, वैद विद्यालय तथा जीणमाता व सकराय के विकास कार्य भी समय पर पूरा होने का आश्वासन दिया.

समय पर पूरी हो रही बजट की घोषणाएं


इस दौरान वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने भी कलक्टर सभागार में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राजस्थान सरकार की बजट घोषणाओं को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।


इसके लिए जरूरी भू-खण्ड आवंटन सहित सभी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने की बात कही। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को पिछले 5 वर्ष के बजट में 5-5 करोड़ रूपए की घोषित सड़कों का काम पूरा करने, जीणमाता में धर्मशाला निर्माण के लिए उप वन संरक्षक को भूमि डायवर्जन का प्रस्ताव तैयार करवाने, पुलिस प्रशासन को खुला बंदी शिविर के तहत पेट्रोल पंप खोलने, पीएचईडी अधिकारियों को गर्मियों से पहले पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के सख्त्त निर्देश दिए।


बैठक में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने धोद में रोडवेज बस स्टेण्ड (Roadways Bus Stand) के लिए जगह चुनने, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय की जगह बदलने व नानी बीड़ के गंदे पानी के उचित समाधान के मुद्दे पर चर्चा की। कलक्टर मुकुल शर्मा ने भी जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इस बैठक में जिले की प्रभारी सचिव आरती डोगरा, खण्डेला विधायक सुभाष मील, एसपी भुवनभूषण यादव, पूर्व विधायक रतन जलधारी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, आशीष तिवाड़ी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोविंद सैनी आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like