बांग्लादेश के लिए यहाँ से चली पहली ट्रेन, क्यों चली यह ट्रेन
Agro Hryana, New Delhi: इंडियन रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल बीकानेर की ओर से इस ट्रेन को चलाया गया है।
हिसार के सातरोड रेलवे स्टेशन से चलने वाली पार्सल ट्रेन बांग्लादेश के बनापोल रेलवे स्टेशन पहुँचेगी, इस ट्रेन को बुधवार को सातरोड स्टेशन से हरी झण्डी मिली । इस ट्रेन के माध्यम से बांग्लादेश को पार्सलों का निर्यात किया जाएगा ।
किन-किन शहरों से गुजरेगी पार्सल ट्रेन ?
यह ट्रेन हरियाणा के रोहतक से, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, प्रयागराज, धनबाद,अलीगढ़, टुंडला से, बिहार के गया, पश्चिम बंगाल के बनगॉंव तथाआसनसोल से होकर बांग्लादेश पहुँचेगी ।
रेलवे को कितना मिला राजस्व ?
इस स्पेशल ट्रेन को चलाने के लिए, रेलवे बोर्ड के फ्रेट मार्केटिंग बोर्ड के आदेशानुसार किराया तय किया गया है। स्पेशल ट्रेन के द्वारा हिसार में बनने वाले टेक्सटाईल धागे का निर्यात किया जाएगा, इस धागे का निर्माण मेसर्स गोयल फ्रेट प्राइवेट लिमिटेड, द्वारा किया जाता है ।
11252 यार्न के लदान पैकेज को बांग्लादेश भेजने के लिए इंडियन रेलवे को 27 लाख 10 रूपयों का राजकीय कर दिया गया ।
इसके साथ ही निर्यातकों का कहना है कि सड़क परिवहन के माध्यम से माल भेजने पर धन और वक्त ज्यादा लगते हैं, रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलने से धन तथा वक्त की बचत होगी । इस ट्रेन से रेलवे विभाग तथा निर्यातकों को फायदा होगा ।