विभाग बिजली चोरी करने वालों पर अब करेगा बड़ी कार्रवाई, शुरु किया ये अभियान
पिछले कई दिनों से कड़ाके की गर्मी पड़ रही हैं इसी के चलते बिजली की सबसे ज्यादा फाल्ट और अघोषित बिजली कटौती की दिक्कत सामने आ रही हैं। तो इसी को देखकर बिजली विभाग ने तीन फीडरों की सूची मांग की है। विभाग ने बताया है कि फीडरों से संचालित भागों में पुलिस विभाग को तैनात किया जाएगा।
आपको बता दें कि जो लोग मीटर से छेड़छाड़ करते है बिजली विभाग उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगा। इसी से संबधिंत अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ठने कहा है कि जांच टीम में जांच पड़ताल के साथ ही परीक्षण दल भी शामिल होंगे। लोग इस भयंकर गर्मी में बिजली कटौती से बहुत परेशान हो गए हैं।
कालीबाड़ी पुराना बस स्टाफ के पास के क्षेत्रों में बिजली का फाल्ट की दिक्कत सामने आई हैं। इस क्षेत्र में प्रात लगभग 7:30 बजे केबल में आग लगने से आपूर्ति बंद हुई और 12 बजे के बाद बिजली को चालू किया गया।
इसी के साथ आपको बता दें कि सुभाष नगर उपकेंद्र से संचालित शांति विहार में केबल में आग लगने से 5 बजे से 8 बजे तक आपूर्ति बंद रही थी। शास्त्री नगर में ट्रांसफार्मर में तकनीकी समस्या आने के बाद 12 बजे तक बिजली को काटा गया।