Agro Haryana

SDM Jyoti Maurya: एसडीएम ज्योति मौर्या की Whatsapp Chats वायरल, प्रेमी संग होती थी ऐसी बातें

एसडीएम ज्योति मौर्या , इस नाम को शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नहीं जानता है। अपने पति को धोखा देने के मामले में एसडीएम साहिबा जमकर वायरल हो रही है। अब हॉल में एसडीएम ज्योति मौर्या की चेट वायरल हुई है। 
 | 
SDM Jyoti Maurya: एसडीएम ज्योति मौर्या की Whatsapp Chats वायरल, प्रेमी संग होती थी ऐसी बातें
Agro Haryana: डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, बेवफा एसडीएम के नाम से मशहूर हो चुकीं ज्योति मौर्या के पति ने दावा किया था कि उनका प्रेमी है, जिसकी वजह से वो अपने पति से किनारा कर कही है। फिर प्रेमी के नाम का भी खुलासा हुआ और पता चला कि ये कथित प्रेमी गार्ड कमांडेंट है। अब एसडीएम और उनके कथित प्रेमी का एक चैट भी खूब वायरल हो रहा है।

 यह भी जानिए Retirement Age Limit: कर्मचारियों के रिटायरमेंट को लेकर High Court ने सुनाया बड़ा फैसला, जानिए क्या है ताजा अपडेट

Expand SDM Jyoti Maurya Row: बेवफा ज्योति! के बीच क्यों याद आईं IAS अनु कुमारी? क्या है उनकी कहानी? प्रेमी ने कहा स्वीट कॉर्न वायरल व्हाट्सएप चैट में दोनों के बीच इश्क मोहब्बत की बातें हो रही हैं। कथित प्रेमी ने एसडीएम साहिबा को प्यार से स्वीट कॉर्न भी कहा है। एसडीएम ने अपने प्रेमी का नाम A Acm D नाम से सेव किया हुआ है। चैट के बीच बीच में वे मनीष बुलाकर भी बात कर रही हैं। 

यह भी जानिए Retirement Planning: सीनियर सिटीजन को रिटायरमेंट पर 5 करोड़ दिला सकता है 442 रुपए का ये फॉर्मूला, समझिए पूरा गणित

 एसडीएम के पति द्वारा बनाई हुई रिश्वत के लेन-देन वाली डायरी भी जबरदस्त सुर्खियों में है। और डायरी व चैट के अलावा एक ऑडियो की भी खूब चर्चा है, जिसमें एसडीएम और उनके पति की बातचीत हो रही है। जिसमें उनके प्रेमी का जिक्र हो रहा है। पत्नी की पढ़ाई पर खर्च किए लाखों बताते चलें कि एसडीएम साहिबा उस वक्त सुर्खियों में आई जब पति ने दावा किया कि उसने लाखों रुपये खर्च कर अपनी पत्नी को एसडीएम बनाया और एसडीएम बनने तक सब ठीक ठाक था। लेकिन उसके बाद पत्नी ने उससे किनारा करना शुरू कर दिया और वो अपने प्रेमी संग रंगरलियां मनाने लगी। 

यह भी जानिए Retirement Age Update: कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु को लेकर आया ताजा अपडेट, सरकार ने लिया बड़ा फैसला


 एसडीएम साहिबा की लगाई लताड़ इसके बाद जब इस पूरी बात का खुलासा सोशल मीडिया के जरिये हुआ तो लोग एसडीएम साहिबा की जमकर खिल्ली उड़ाने लगे। कई लोगों ने कहा कि ये महिला ने बिल्कुल भी ठीक नहीं किया। कई लोगों ने कहा कि महिला के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए तो कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने महिला को सपोर्ट किया। वहीं महिला ने भी अपनी सफाई में काफी कुछ कहा।


 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like