इस राज्य में बनने वाला है आरओबी सर्किल, चौराहों का भी होगा सौंदर्यीकरण
इन हाईवे का होगा सौंदर्यीकरण-
इस काम को पूरा करने में प्रोजेक्ट के मैनेजर पवन शर्मा अपना काफी योगदान दे रहे हैं। पवन शर्मा ने बताया कि कलेक्टर बाल मुकुंद असावा के आदेशों पर रिडकोर अब डिडवाना जिले में पड़ने वाले मुख्य मार्ग और मेगा हाईवे को ध्यान में रखते हुए इनका सौंदर्यीकरण करने वाला है।
इस प्रोजेक्ट में शहर में स्थित पुराने डिवाइडर, फुटपाथ, रेलिंग, रोड मार्किंग का काम तेजी से होने वाला है। इसमें चौराहों के चारों ओर पेड पौधे लगने वाले हैं। इस प्रस्ताव को जयपूर से पास किया जा चुका है।
यहां बनेगा आरओबी सर्किल-
इस एजेंसी ने सार्वजनिक विभाग की देखरेख में लाडनूं रोड ओवर ब्रिज पर एक सर्किल बनाया है। जिसका काम अभी तक चल ही रहा है। वहीं इस पर एक सर्किल बनाया जाना है। जब ये बनकर तैयार हो जाएगा तो एक अलग ही रूप में नजर आने वाला है।
आस पास से गुजरने वाले लोगों को ये अपनी ओर आकर्षित करेगा। जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये उनका नया जिला है, जिसमें काम करने की अभी और ज्यादा जरूरत है। तेजी से टेंडर पास करके फटाफट काम किए जा रहे हैं। जिससे आम लोगों को काफी राहत मिल रही है।