Agro Haryana

Punjab Budget: पंजाब में बनेंगे 30 नए रेलवे स्टेशन, करोड़ो की लागत से होगा रेलवे का विकास

Punjab News: बजट 2024 में हरियाणा को बड़ी सौगात मिली है। करोड़ो रुपए की लागत से हरियाणा में रेलवे का विकास किया जाएगा। 
 | 
Punjab Budget: पंजाब में बनेंगे 30 नए रेलवे स्टेशन, करोड़ो की लागत से होगा रेलवे का विकास
Punjab Budget
Punjab News
Haryana Budget 2024
Punjab New Station
Haryana Railway
Agro Haryana: हरियाणा, संदीप, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट में हरियाणा को बड़ी सौगात मिली है। हरियाणा में करोड़ो रुपए की लागत से रेलवे का विकास किया जाएगा। बजट के तहत हरियाणा में 30 स्टेशनों को अमृत रेलवे स्टेशनों के रुप में विकसित किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर से केंद्रीय बजट में रेलवे के लिए पंजाब को 5,147 करोड़ रुपये का आवंटन दिया गया है। 

हरियाणा में बनेंगे नए ट्रैक (Haryana Budget 2024)

हरियाणा में 1,158 किलोमीटर के नए ट्रैक बनाने के लिए 12 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। जिस पर करीब 19,843 करोड़ रुपये की लागत आने का  अनुमान है। वहीं दूसरी ओर हरियाणा के अंबाला मंडल के अधीन आने वाले 8 रेल सेक्शनों पर करीब  2,666.5 करोड़ रुपये की राशि खर्च करके विकास कार्य किए जाएगे। 


पंजाब में बनेंगे 30 नए स्टेशन (Punjab New Station)

अमृत स्टेशनों में जिन 30 स्टेशनों को शामिल किया गया है, उनमें अबोहर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, बयास, बठिंडा जंक्शन, धांदरी कलां, धूरी, फजिल्का, फिरोजपुर कैंट, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर कैंट जंक्शन, जालंधर सिटी, कपूरथला, कोटकपूरा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, मालेरकोटला, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, नंगल डैम, पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी, पटियाला, फगवाड़ा जंक्शन, फिलौर जंक्शन, रूपनगर, संगरूर, मोहाली व सरहिंद स्टेशन को शामिल किया गया है। 


 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like