Punjab Budget: पंजाब में बनेंगे 30 नए रेलवे स्टेशन, करोड़ो की लागत से होगा रेलवे का विकास
Punjab News
Haryana Budget 2024
Punjab New Station
Haryana Railway
हरियाणा में बनेंगे नए ट्रैक (Haryana Budget 2024)
हरियाणा में 1,158 किलोमीटर के नए ट्रैक बनाने के लिए 12 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। जिस पर करीब 19,843 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। वहीं दूसरी ओर हरियाणा के अंबाला मंडल के अधीन आने वाले 8 रेल सेक्शनों पर करीब 2,666.5 करोड़ रुपये की राशि खर्च करके विकास कार्य किए जाएगे।
पंजाब में बनेंगे 30 नए स्टेशन (Punjab New Station)
अमृत स्टेशनों में जिन 30 स्टेशनों को शामिल किया गया है, उनमें अबोहर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, बयास, बठिंडा जंक्शन, धांदरी कलां, धूरी, फजिल्का, फिरोजपुर कैंट, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर कैंट जंक्शन, जालंधर सिटी, कपूरथला, कोटकपूरा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, मालेरकोटला, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, नंगल डैम, पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी, पटियाला, फगवाड़ा जंक्शन, फिलौर जंक्शन, रूपनगर, संगरूर, मोहाली व सरहिंद स्टेशन को शामिल किया गया है।