Agro Haryana

अब ट्रेनें नहीं होंगी लेट, रेलवे ने बीकानेर मंडल में स्टेशनों को लेकर उठाया ये कदम

आपको बता दें कि इससे पहले जब भी बीकाने रेंज के स्टेशनों पर जब भी बारिश आती थी तो उस समय सिग्नल प्रणाली का सर्किट टूट जाता था और उसका ट्रैक सर्किट फेल हो जाता था।
 | 
अब ट्रेनें नहीं होंगी लेट, रेलवे ने बीकानेर मंडल में स्टेशनों को लेकर उठाया ये कदम

Agro Haryana, New Delhi अब बीकानेर रेलवे स्टेशन से ट्रेनें लेट नहीं होने वाली है। रेलवे ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए बीकानेर यार्ड में (लालगढ की ओर)  MSDAC / एमएसडीएसी (मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सेल काउंटर) में उपकरणों के साथ-साथ ट्रैक के सर्किटों को समानांतर रुप से जोड़ दिया गया है।

जिस कारण से अब परेशानी नहीं होने वाली है। वहीं बीकानेर के इस रेलवे स्टेशन पर बारिश का पानी अगर भर जाता है तो फिर भी ट्रैक सर्किट खराब नहीं होने वाला है। जिस कारण से ट्रेन देरी की समस्याओं को खत्म कर दिया गया है। 

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि रेलवे ने ये सुविधा बीकानेर मंडल पर बीकानेर समेत कुल 6 स्टेशनों (हिसार, भिवानी, लूनकरणसर, कोलायत, हनुमानगढ़) में ये उपकरण जोड़े गए हैं।

जिससे ट्रेनों के संचालन में कोई परेशानी नहीं आने वाली है और ज्यादा सुविधा लोगों को मिलने वाली है। 

आपको बता दें कि इससे पहले जब भी बीकाने रेंज के स्टेशनों पर जब भी बारिश आती थी तो उस समय सिग्नल प्रणाली का सर्किट टूट जाता था और उसका ट्रैक सर्किट फेल हो जाता था।

जिससे ट्रेनें रूक जाती थी। एक ट्रेन के देरी होने का यही सबसे बड़ा कारण होता था। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like