Agro Haryana

Noida Traffic Advisory : लोकसभा चुनाव को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी

Noida Traffic Advisory : नोएडा वालों के लिए बड़ी खबर है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर नई एडवाइजरी जारी की हैं। अगर आप कल घर से बाहर निकलने के बारे में सोच रहे है तो आप उससे पहले ट्रैफिक एडवाइजरी को जरुर चेक करें। 
 | 
Noida Traffic Advisory : लोकसभा चुनाव को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी
Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली Noida Traffic Advisory : आप सभी को पता ही है कि देशभर में लोकसभा के चुनाव हो चुके है और कल चुनाव की मतगणना होनी हैं। इसी के चलते नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की हैं। तो आप इस भीषण गर्मी में घरों से बाहर निकलने से पहले नई ट्रैफिक एडवाइजरी चेक करें। 

यातायात एडवाइजरी

यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/YOQYhOncqZ

नई ट्रैफिक एडवाइजरी 

4 जून यानि कल DCP ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया है कि नोएडा में रुट डायवर्जन किए जाएंगे। मिली रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि नोएडा में फेज-2 में फूल मंडी एरिया बंद रहने वाला हैं। कल फूल मंडी तिराहा से सेक्टर-88 कैंट RO चौक तक सारी सड़कें बंद रहेगी।

इसी के साथ आपको बता दें कि कल फूलमंडी के चारो तरफ कोई भी अपनी गाड़ी पार्क नहीं कर पाएगा। इस एरिया में केवल चुनाव अधिकारियों की गाड़ियां खड़ी होगी औक कुलेसरा हरनंदी पुल तिराहा से थाना फेज-2 तिराहा जाने वाली सड़के बंद रहेगी।

ये सड़कें रहेगी बंद

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार बता दें कि कल गेझा तिराहा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, भंगेल पलाईओवर से गेझा तिराहा होते हुए सूरजपुर, ककराला तिराहा से कुलेसरा हरनंदी पुल वाली सभी सड़के बंद रहेगी। लेकिन परी चौक होते हुए सूरजपुर जानी वाली सड़के खुली रहेगी।

तिराहे वाली कच्ची सड़क लेकर इंडस्ट्रियल एरिया रोड से फेज-2 में जा सकते हैं और नोएडा शहर में, सेक्टर-101, सेक्टर-81 से आने वाले सूरजपुर होते हुए DSC रोड बंद रहेगा। सूरजपुर से कुलेसरा DSC रोड से होते हुए फेज-2 रोड बंद रहेगा। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like