Agro Haryana

Delhi मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित होगी नई टाउनशिप, 594 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण

Meerut Delhi Expressway : उत्तर प्रदेश के लोगों को एक नई सौगात मिलने वाली है। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि यूपी के इस जिले में नई टाउनशिप को विकसित किया जाएगा। इसके लिए 594 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।   

 | 
Delhi मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित होगी नई टाउनशिप

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली :  New township for Meerut: यूपी के बिजली बंबा बायपास और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे नई टाउनशिप को विकसित किया जाएगा। नई टाउनशिप के लिए जमीन का भी अधिग्रहण किया जाएगा।  

इस नई टाउनशिप को धारा 28 के तहत जल्द पूरा किया जाएगा। इस टाउनशिप को 3 मुख्य मार्गो से घेरा जाएगा। यूपी के इस एक्सप्रेसवे के किनारे जो टाउनशिप विकसित की जाएगी उसके लिए 10 गांवों की 594 हेक्टेयर जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा।  

जुर्रापुर, बाजोट और ढिकोली शायरी इलाके ये वे गांव है जिनकी जमीन टाउनशिप के लिए अधिग्रहण की जाएगी। जो बाकि गांव है वह ग्रामीण इलाके के है। अभी तक सिर्फ 70 फीसदी किसानों ने जमीन देने के लिए हां की है। धारा 28 के तहत आवास विकास परिषद अधिनियम अब और किसानों को नोटिस जारी करेगा।  

बनेगी 24 किलोमीटर चौड़ी रोड

मेरठ हापुड़ नेशनल हाईवे के साथ इस एक्सप्रेसवे का बड़ा भाग विकसित किया जाएगा। विकसित करने के लिए इस एक्सप्रेसवे के समानांतर 24 मीटर चौड़ी रोड बनाई जाएगी। यह रोड़ एक्सप्रेसवे के प्रवेश गेट तक जाएगी। 

शहर के लोगों का आवागमन आसानी से हो सके इसके लिए ये रोड़ लगभग 1 किलोमीटर लंबी बनाई जाएगी। जिन गांवों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी उन गांवों का भी इसे विकास होगा।   

ये रास्ते होंगे टाउनशिप के चारों और 

उत्तर की ओर बिजली बंबा बाइपास दक्षिण की ओर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पूरब मेरठ हापुड़ नेशनल हाईवे 334 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पश्चिम मेरठ हापुड़ रेलवे लाइन

इन गांवों की जमीन पर किया जाएगा विकसित 

गांव का नाम भूमि हेक्टेयर में ततीना सानी 28शाकरपुर 12 सलेमपुर 132.8 चंदसारा 33 ढिकोली 23 बाजोट 13.8 जुर्रानपुर 80 नरहाड़ा 209.4 बुढेरा जाहिदपुर 59.6 गगोल 2.9
 

 
WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like