Agro Haryana

New Railway Line: 2100 करोड़ की लागत से राजस्थान में बिछेगी नई रेलवे लाइन, 19 नए रेलवे स्टेशन भी बनेंगे

New Railway Line: राजस्थान में 2100 करोड़ की लागत से एक नई रेलवे लाइन बिछेगी. इसकी कुल दूरी 143 किलोमीटर होगी. इसके बीच में 19 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे.

 | 
Railway Line

Agro Haryana News, New Railway Line: राजस्थान वासियों के लिए बड़ी गुड न्यूज़ है. बरसों के इन्तजार के बाद नई रेल लाइन के बिछाए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है. नई रेल लाइन के जरिए राजस्थान के आदिवासी अंचलों को देश के अन्य बड़े शहरों से जोड़ा जाएगा. 

प्रदेश में जल्द ही 143 किमी का नया रेलवे रूट बिछाने का काम किया जाएगा। बता दें कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने हाल ही में इसको लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने डूंगरपुर-रतलाम वाया बांसवाड़ा रेल प्रोजेक्ट को जल्द पूरा कराने की मांग की।


मुलाकात के बाद रेल मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया कि जल्द ही रेलवे का काम रफ्तार पकड़ेगा। ऐसे में वांगड़ अंचल को एक बार फिर रेल सेवा शुरू होने की आश जागी है। वहीं इस दौरान सांसद राजकुमार रोत ने प्रस्तावित उदयपुर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का डूंगरपुर में स्टॉपेज, उदयपुर-दिल्ली मेवाड़ एक्सप्रेस को डूंगरपुर तक बढ़ाने और असारवा एक्सप्रेस का बिछीवाड़ा में स्टॉपेज की मांग भी रखी। जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जल्द ही काम को अमल में लाया जाएगा। 




जानिए इस अहम् प्रोजेक्ट के बारें में

डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल परियोजना की घोषणा वर्ष 2010-11 के रेल बजट में हुई थी। हालांकि, भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में देरी के चलते परियोजना की प्रगति धीमी रही है। यह प्रोजेक्ट 2031 तक पूरा होना है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत डूंगरपुर से रतलाम के बीच 191 किमी में रेल ट्रैक बिछाया जाएगा।

इसमें से 143 किमी राजस्थान में और 48 किमी रेल ट्रैक मध्यप्रदेश राज्य से होकर गुजरेगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने परियोजना की प्रारंभिक लागत 2100 करोड़ रुपए आंकी थी। लेकिन, प्रोजेक्ट में लगातार हो रही देरी के चलते हर साल लागत में 10 से 12 प्रतिशत बढ़ोतरी नजर आ रही है। ऐसे में वर्तमान में परियोजना की लागत 4000 करोड़ से अधिक हो चुकी है। 




बनेंगे 19 नए रेलवे स्टेशन

डूंगरपुर से रतलाम बीच कुल 19 स्टेशन प्रस्तावित है। जिनमें से राजस्थान में 14 और मध्यप्रदेश में 5 रेलवे स्टेशन बनेंगे। राजस्थान में डूंगरपुर, मनपुर, नवागांव, टामटिया, जोधपुरा, सागवाड़ा, भीलूडा, गढ़ीपरतापुर, वजवाना, मतीरा,बांसवाड़ा, कुंडला खुरडा, अरभितखाटुम्बी और छोटी सरवन स्टेशन है। वहीं, मध्यप्रदेश की बात करें तो एमपी में सेवारा अलका खेरा, चांदीरा बेरदा, शिवगढ़, पालसोरीत और रतलाम रेलवे स्टेशन है। साथ ही 7 सुरंग भी बनेगी, जिनकी कुल लंबाई 7.40 किमी है। इस रूट पर 43 घुमाव रहेंगे।

 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like