Agro Haryana

Delhi के नजदीक बसेगा नया शहर, 80 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

Delhi-NCR news:दिल्ली के नजदीक गांवों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब दिल्ली के पास नया शहर बसाने की प्लानिंग हो रही है। जिसके लिए दिल्ली के नजदीक 80 गांवो की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के नए शहर के लिए पहले केवल 15 गांवों की जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा। उसके बाद आगामी प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। 
 | 
Delhi के नजदीक बसेगा नया शहर, 80 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण
Agro Haryana News: (NCR News) दिल्ली के नजदीक गांवों के लिए रहने वालों लोगों की आने वाले दिनों में किस्मत बदलती नजर आने वाली है। बता दें कि दिल्ली के नजदीक नया शहर (New City Noida) बसाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए दिल्ली के आप पास के 80 गांवों की जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा। दिल्ली के नजदीक बसने वाले नए शहर से लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। बताया जा रहा है कि न्यू नोएडा बसने के बाद दिल्ली के आसपास काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। 

 

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई शुरू
दिल्ली के नजदीक बसने वाले नए शहर के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है। जमीन अधिग्रहण का काम एक खास योजना के तहत किया जाएगा। जिसमें किसानों की सहमति के बाद टीला नाम के एक खास संगठन को इस काम के लिए रखा जाएगा। बता दें कि संगठन टीला और सरकारी अधिकारियों की एक बैठक हुई है। जिसमें भूमि अधिग्रहण की योजना को विस्तार से चर्चा हुई ताकि काम को बिना रूकावट के आसानी से किया जा सकें। 

Also Read: UP New City: यूपी में बसेगा नया शहर, लोगों को मिलेगी दिल्ली गुड़गांव जैसी सुविधाएं

जानिए न्यू नोएडा के लिए किन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण?

नोएडा का दायरा बढ़ाने के प्लान के तहत ऩ्यू नोएडा बसाने का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। जोकि करीब 209 वर्ग किलोमीटर में होगा। न्यू नोएडा बसाने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण का काम ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के साथ जहां जीटी रोड अलग होती है सबसे पहले वहां के आप पास के गांवों की जमीन अधिग्रहण होगी। 

Also Read: New City Project: दिल्ली NCR के नजदीक बसाया जाएगा हाईटेक शहर, 87 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

किसानों से बातचीत करके कंपनी लेगी जमीन अधिग्रहण का फैसला
न्यू नोएडा को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रकिया शुरू करने से पहले कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी इन गांवों के किसानों और ग्राम के सरपंच और प्रधानों से बातचीत करेंगे। दोनों के बीच आपसी समझौता होने के बाद ही जमीन अधिग्रहण की प्रकिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

यही नहीं गांव सांवली में न्यू नोएडा का स्थाई कार्यालय बनाया जाएगा। जहां किसी भी प्रकार की समस्या आने पर किसान कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी से बातचीत कर सकता है। 

 

न्यू नोएडा के लिए 80 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण
न्यू नोएडा बसाने के लिए कंपनी करीब 80 गांवों की जमीन अधिग्रहण करेगी। कंपनी के अनुसार पहले फेज में केवल 15 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। कंपनी के अधिकारी के अनुसार किसान के साथ बातचीत करके आपसी समझौता होने के बाद ही जमीन अधिग्रहण की प्रकिया को आगे बढ़ाया जाएगा। पहले पेज में करीब 3,165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। 

Also Read: New Railway Line: राजस्थान के 23 गांवों से होकर गुजरेगी नई रेल लाइन, काम हुआ शुरू


दिल्ली के नए शहर में लोगों को मिलेगी ये सुविधा
नोएडा के अपडेट वर्जन को न्यू नोएडा का नाम दिया गया है। जोकि 209 वर्ग किलोमीटर में बसाया जाना है। मास्टर प्लान के अनुसार न्यू नोएडा में 40% जमीन उपयोग के लिए, औद्योगिक 13% आवासीय और ग्रीन एरिया व एग्री एडिशनल एक्टिविटी के लिए 18% प्रावधान किया गया है। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार न्यू नोएडा शहर की आबादी लगभग 6 लाख के आसपास की होगी.

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like