Namo Bharat Train: दिल्ली से मेरठ के बीच में जल्द शुरु होगी नमो भारत ट्रेन, लोगों को मिलेगी ये सुविधा
Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली : Namo Bharat Train: दिल्ली वालों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि दिल्ली से मेरठ के बीच में नमो भारत ट्रेन चलने वाली है।
आपको बता दें कि 14 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जा रहा है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर अब लगभग पूरा हो चुका है। इसमें से नौ किलोमीटर एलिवेटेड और पांच किलोमीटर अंडरग्राउंड है।
कहा जा रहा है कि ये दोनों सेक्शन जल्द बनकर तैयार होने वाले है। दिल्ली में वायडक्ट निर्माण का काम पूरा होने के साथ-साथ ही सराय काले खां से मेरठ के शताब्दी नगर तक करीब 57 किलोमीटर एलिवेटेड वायडक्ट का निर्माण काम पूरा हो गया है।
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि दिल्ली के इन इलाकों में 3 अलग-अलग आरआरटीएस स्टेशन बनाए गए है। ये 3 स्टेशन अंडरग्राउंड बनाए जा रहे है। फिलहाल अभी इनका फिनिशिंग का काम चल रहा है।
सराय काले खां
न्यू अशोक नगर
आनंद विहार
न्यू अशोक नगर स्टेशन से साहिबाबाद के बीच इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन और सिग्नलिंग के साथ-साथ ट्रैक बिछाने का काम भी शुरु कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि इस साल दिल्ली सेक्शन का निर्माण इस साल के आखिर तक पूरा हो जाएगा।
इसका निर्माण का काम पूरा होने के बाद जल्द ही नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल रन शुरु कर दिया जाएगा। बाद में इन ट्रेनों का संचालन शुरु करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया जाएगा।
चुनौतियों का होगा अब समाधान
दिल्ली वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे-
भीड़भाड़ वाले इलाकों में निर्माण गतिविधियों को अंजाम देना
लंबे विशेष स्टील स्पैन का उपयोग करके बारापुला फ्लाईओवर को पार करना
यमुना नदी पुल का निर्माण करना
इन समस्याओं के कारण यात्री बहुत परेशान है। इन परेशानियों का जल्द ही समाधान किया जाएगा।