Modern Bijli Meter: यूपी में लगेंगे मॉर्डन बिजली मीटर, फोन की तरह करना होगा रिचार्ज
पहले चरण में शहर और दूसरे चरण में देहात क्षेत्र में होगा काम
योगी सरकार की ओर से पहले चरण में यूपी (UP News) के शहरों में मॉर्डन बिजली मीटर लगाए जाएंगे वहीं दूसरे चरण में यूपी के देहात क्षेत्रों की बारी आएगी। सरकार के मुताबिक यूपी में बिजली चोरी और ओवर लोडिंग की समस्या ज्यादा होने की वजह से मॉर्डन बिजली मीटर लगाने का फैसला लिया गया है।
जानिए मॉर्डन बिजली मीटर से क्या होगा फायदा
सरकार के अनुसार मॉर्डन बिजली मीटर लग जाने के बाद यूपी में बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा। वहीं दूसरी ओर विद्युत निगम को वसूली के लिए ज्यादा किच किच नहीं करनी पड़ेगी। मॉर्डन बिजली मीटर के साथ उपभोक्ता ज्यादा छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। उपभोक्ता निर्धारित से ज्यादा लोड इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। उपभोक्ता को प्री पेड मोबाइल सिम की तरह अपना मीटर रिचार्ज करना होगा। रिचार्ज करने के बाद ही उपभोक्ता बिजली का आनंद ले पाएगा। समय से रिचार्ज न कराने पर बिजली आपूर्ति खुद ही कट हो जाएगी।