Agro Haryana

अब केवल 5 लाख रुपये में मिलेगा महिंद्रा Scorpio, फटाफट कर लें डील पक्की

Scorpio Price: आज के समय में महिंद्रा Scorpio देश की 7-सीटर में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है। महिंद्रा कंपनी ने इस बार गाड़ी को एक खास तकनीक के साथ मार्केट में पेश किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। 
 | 
अब केवल 5 लाख रुपये में मिलेगा महिंद्रा Scorpio, फटाफट कर लें डील पक्की

Agro Haryana, New Delhi Scorpio Old Price: आज के समय में युवाओं के दिलों की धड़कन बनीं हुई है वो गाड़ी है महिंद्रा की Scorpio. आज हर कोई चाहता है कि उसके पास ये गाड़ी तो होनी ही चाहिए।

जिसके लिए अगर आप मार्केट में जाते हैं तो आपको एक साल से पहले शोरूम से ये गाड़ी नहीं मिलने वाली है।

क्योंकि इसका वेटिंग Period काफी ज्यादा है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको ये गाड़ी आधे से भी कम दाम में मिलने वाली है। तो चलिए जानते हैं इस गाड़ी फीचर्स और कीमत के ऑफर के बारे में-

Scorpio Engine Specifications-

महिंद्रा की इस Scorpio गाड़ी में 2198cc वाला चार सिलेंडर वाला इंजन मिलने वाला है। इस इंजन में आपको 172.45bhp पावर के साथ 40nM का टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला इंजन मिलने वाला है। इस गाड़ी में आपको 460 लीटर का बूट स्पेस भी मिलने वाला है। इसके साथ ही 57 लीटर का फ्यूल टैंक भी आपको मिलने वाला है।

अगर इस गाड़ी की कीमत को देखें तो मार्केट में ये गाड़ी 13.85 लाख रुपये से लेकर 24.54 लाख रुपये तक मिलने वाली है। लेकिन आप ये गाड़ी पुरानी भी मार्केट से खरीद सकते हैं।

जिसका लुक और फीचर्स में कोई कमी नहीं है। ये गाड़ी जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलने वाली है। ये गाड़ी आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर अच्छी कीमत के साथ मिलने वाली है। 

Scorpio खरीद पर है ये डिस्काउंट-

अगर हम इस गाड़ी को Olx पर देखें तो वहां पर हमें 2014 मॉडल की Scorpio मिलने वाली है। जिसके फीचर्स और लुक काफी देखने में अच्छे हैं। ये गाड़ी अभी तक 1,50,000 किलोमीटर तक चली हुई है।

इस गाड़ी का प्राइस यहां है 5,00,000 रुपये। जहां से आप डिल कर सकते हैं।

Scorpio केवल 6.81 लाख में-

अगर हम कार देखो वेबसाइट पर जाकर महिंद्रा Scorpio को सर्च करते हैं तो यहां हमें मिलने वाली है एक 2015 मॉडल की महिंद्रा Scorpio, जो डीजल में मिलने वाली है। अभी तक ये गाड़ी 70,430 किलोमीटर तक चली हुई है। इस गाड़ी यहां पर कीमत 6.81 लाख रुपये है। 

इसी साइट पर हमें Scorpio एक और मिलने वाली है। जो 2015 मॉडल है और इसके इंजन की कंडीशन काफी शानदार है। ये गाड़ी अभी तक 1,15,000 किलोमीटर तक चली हुई है। ये गाड़ी आपको 8.16 लाख रुपये में मिलने वाली है। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like