Agro Haryana

Khatu Shyam Special train: खाटू श्याम के लिए रेलवे ने चलाई ये स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

Khatu Shyam Train Route : अगर आप ट्रेन पर खाटू श्याम जाने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे ने आपको एक बड़ी सौगात दी है। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने इसको लेकर समय सारणी जारी कर दी है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
 | 
Khatu Shyam Special train: खाटू श्याम के लिए रेलवे ने चलाई ये स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा टाइम टेबल
Agro Haryana, New Delhi रेलवे विभाग ने खाटू श्याम जानें वालों के लिए एक नई ट्रेन देने का ऐलान किया है। रेलवे ये ट्रेन रेवाड़ी से लेकर रींगस के बीच ये स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक जून से लेकर 30 जून तक ये स्पेशल ट्रेन नारनौल से होकर जाने वाली है। इसका बड़ा कारण ये है कि छुट्टियों में लोग ज्यादा खाटू श्याम के लिए जाते हैं। जिसके लिए पहले से एक ट्रेन तो चल ही रही थी, अब दूसरी भी शुरू हो चुकी है।

उत्तरी पश्चिमी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी नंबर 09637, रेवाड़ी-रींगस समर स्पेशल ट्रेन 1, 2, 8, 9, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 29, 30 जून को रेवाड़ी से 11.40 बजे चलकर 14.40 पर रींगस पहुंचने वाली है। 

वहीं अगर दूसरी ट्रेन की बात करें तो गाड़ी नंबर 09638, रींगस-रेवाड़ी समर ट्रेन  1, 2, 8, 9, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 29, 30 जून को (12 ट्रिप) में रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचने वाली है।

रास्ते में ये ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशन पर रुकने वाली है। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like