Agro Haryana

गर्मियों में AC को इस्तेमाल करने वाले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो लग सकती है आग

Air Conditioner Fire : देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है। लगभग  50 डिग्री के पास तापमान पहुंच गया है। लोगों के पास अब केवल AC  का ही सहारा है। तेज गर्मी के कारण लगातार AC चलने से आग लगने का डर रहता है। ऐसे में आपकी सावधानी बरतने की जरुरत है।  

 | 
गर्मियों में AC को इस्तेमाल करने वाले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो लग सकती है आग 

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली :  Air Conditioner Fire: देश में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के भी पार पहुंच गया है। तेज धूप के कारण काफी घटनाएं हो रही है। सबसे ज्यादा शिकायतें AC की आ रही है। 

लोग इतनी गर्मी के कारण 24 घंटे AC चलाए रखते है। तेज धूप के कारण AC चलता-चलता बंद हो जाता है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरुरत है। वरना आपकी एसी में आग लग सकती है या फट सकती है। लगातार AC अगर चल रहा है तो आपको एसी को एक या दो घंटे के बाद में 5-7 मिनट के लिए बंद कर देनी है।    

इसी के साथ ही हम आपको बता दें, कि यदि काफी समय तक आपकी गाड़ी धूप में खड़ी है। आप वापिस कही जा रहे है तो गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले एक बार अपनी गाड़ी के शीशे खोल कर दे क्योंकि धूप में खड़ी गाड़ी गर्मी की वजह से एक्स्ट्रा हिट हो जाती है।

2 घंटे के बाद AC करें बंद 

गर्मी के कारण लगातार AC चलने से वह ओवरहीटिंग हो जाती है। ऐसे में AC फटने का डर बना रहता है। अगर एसी का कंप्रेसर छत पर लगा हुआ है तो आप उसे ढक दे या उसके ऊपर शेड बना दे ताकि तापमान में 5 -6 डिग्री कम हो सके। 1 या 2 घंटे बाद एसी को 5-6 मिनट के लिए बंद भी कर दे। 

गाड़ी की जांच जरुर करवाएंं 

कई घंटों तक गाड़ी यदि लगातार धूप में खड़ी हुई है तो वह ओवरहीट हो जाती है। उस गाड़ी में आग भी लग सकती है। धूप में खड़ी गाड़ी को कभी भी सीधे स्टार्ट नहीं करनी चाहिए। गर्मी का मौसम आने से पहले अपनी गाड़ी की एक बार जांच भी जरुर करवानी चाहिए। 

गर्मियों की गाड़ियों में आग लगने की शिकायते काफी आती रहती है। कई बार बाजार में जब हम गाड़ी में कोई डिवाइस लगवाते है तो वायरिंग के साथ भी छेड़छाड़ हो जाती है। इस कारण नई गाड़ियो में भी आग लग जाती है।  

बचने के लिए करें ये काम

गाड़ी में सीएनजी सिस्टम फिट कराने के लिए गवर्नमेंट अप्रूव्ड सेंटर पर ही जाना चाहिए। 

धूप में खड़ी गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले शीशे खोल देने चाहिए।

एसी, म्यूजिक सिस्टम समेत सभी फीचर को बंद कर दें।

 
WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like