मंगलवार को करे लें बस ये उपाय, बन जाएंगे बिगड़े हुए सारे काम
मंगलवार को करें ये उपाय
अगर आपको आए मंगलवार के दिन आर्थिक नुकसान होता है या घर में अनचन रहती हैं। तो आप मंगलवार के दिन चमेली के तेल का दीया हनुमान जी के सामने जलाएं।
इस दीय के जलाने के बाद आप हनुमान जी क फोटो के सामने बैठकर हनुमान जी का मंत्र- ऊँ हं हनुमते नम: का 21 बार जप करें। इस उपाय को करने से आपके घर में धन-दौलत और सुख समृधि का समावेश होगा।
लेकिन कई बार आप नया काम शुरु करते है और वह काम बीच में ही रुक जाता है या शुरु भी नहीं होता हैं तो आप मंगलवार के दिन एक कलावा लेकर हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी के चरणों में रख दें।
इसको रखने के बाद आप हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर टीका लगाएं। इसके बाद आप उस मौली को मंदिर में रखी रहने दें। आपका हर काम समय पर होने लग जाएगा।
आपको बता दें कि अगर आप किसी की बुरी नजर से बचना चाहते है तो आप मंगलवार के दिन एक मिट्टी का बर्तन लें और उस बर्तन में थोड़ा शहद डालकर मिट्टी के प्लेट से ढक दें। ये सब करने के बाद इस बर्तन को हनुमान मंदिर जाकर भगवान हनुमान जी के पास रख आएं। ऐसा करने से आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा।
अगर आप अपने जीवन में हर किसी काम में या तेजी से कामयाब होना चाहते है तो आप मंगलवार के दिन सफेद कोरे कागज पर केसरीया सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर 11 बार राम नाम लिख लें और लिखने के बाद इस कागज को सुखाकर मोड़ कर अपने पर्स में रख लें। इस उपाय को करने से आपके जीवन में लगातार तरक्की होती रहेगी।
यह दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसकी पुष्टि हमारी साइट Agro Haryana नही करती है।