Agro Haryana

LIC में ऐसे चेक करें अपना बचा हुआ बेलेंस, ये है आसान तरीका

Lic में चेक करे अपने बचे हुए पैसे को कोई भी अनपेड अमाउंट तो नहीं बचा रह गया आपके नाम से इस खबर में जाने पूरी जानकारी 
 | 
LIC में ऐसे चेक करें अपना बचा हुआ बेलेंस, ये है आसान तरीका

Agro Haryana, New Delhi: LIC में अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जांच करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफीशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं। इसके बाद ऑनलाइन सर्विस के टैब पर जाकर दावा ना की गई रकम के ऑप्शन को चुनें। इसके बाद अपना पॉलिसी नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें। इसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉगइन करके अपनी दावा ना की गई रकम को देख पाएंगे

जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को कई सारी पॉलिसी ऑफर करती हैं। हालांकि LIC में भी अनक्लेम्ड डिपॉजिट यानी दावा ना की गई रकम पिछले कुछ दिनों में बढ़ी है। । इसे मेच्योरिटी की डेट और जिस तारीख से प्रीमियम नहीं दिया गया है या फिर पॉलिसीहोल्डलर्स की मृत्यु की तारीख के आधार पर किया जाता है।

LIC में ऐसे कर सकते हैं अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जांच

LIC में अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जांच करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफीशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं। इसके बाद ऑनलाइन सर्विस के टैब पर जाकर दावा ना की गई रकम के ऑप्शन को चुनें।

इसके बाद अपना पॉलिसी नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें। इसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉगइन करके अपनी दावा ना की गई रकम को देख पाएंगे। इसके बाद भी अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो आप LIC ऑफिस या फिर कस्टमर केयर सर्विस से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like