Agro Haryana

HDFC Bank की आज बंद रहेगी ये सर्विस, व्हाट्सएप से देख सकते हैं खाते की जानकारी

HDFC Bank की अब बैंक और नेटबैंकिंग की सुविधा कुछ समय के लिए बंद होने वाली है। अब ये काम नहीं करने वाली है। HDFC Bank ने अपने ग्राहकों के लिए एक नोटिस जारी करते हुए बताया है कि आज के दिन फोन में नेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग बंद रहने वाली है। 
 | 
HDFC Bank की आज बंद रहेगी ये सर्विस, व्हाट्सएप से देख सकते हैं खाते की जानकारी
Agro Haryana, New Delhi HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक की कई सर्विस कल रात से आज पूरा दिन बंद रहने वाली है। बैंक ने इसको लेकर अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि 25 मई को बैंक, नेट बैंकिंग और फोन पर बैंकिंग की सुविधा बंद रहने वाली है। लेकिन बैंक ने बताया है कि सर्विस शाम को करीब 6.30 बजे वापस ठीक होने वाली है। 

आपको बता दें कि बैंक ने बताया है कि अब वेबसाइट के जरिए आप पैसा जमा, निकालना (NEFT, IMPS, RTGS और बैंक ट्रांसफर), जैसी ऑनलाइन पेमेंट की सेवा बंद रहने वाली है।

HDFC Bank Chat Banking Registration Process- 

अगर आप चेट के माध्यम से चैटबैंकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आसान प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा। केवल 2 स्टेप में ही आप इसको शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर नंबर से व्हाट्सएप से 7070022222 इस नंबर पर हाय हैलो का मैसेज करना है।

जिसके बाद आपके सामने एक प्रोसेस खुलने वाला है। इसमें अगर आप अपनी कस्टमर आईडी लगाते हैं तो आपको मैसेज के जरिए ओटीपी मिलने वाला है। जिसको आप सब्मिट कर दें। तो चलिए जानते हैं स्टेप वाइज पूरा प्रोसेस-

मिलने वाली है ये सर्विस-

1. एफडी - खाताधारक का नाम

2. एफडी - खाता संख्या

3. एफडी - तिथि पर उपलब्ध

4. एफडी - ब्याज दर

5. एफडी - मैच्योरिटी अमाउंट

6. एफडी - मैच्योरिटी तिथि

7. एफडी - मैच्योरिटी निर्देश

8. एफडी - नामांकित व्यक्ति का नाम

9. एफडी – बेसिक अमाउंट

10. एफडी - ब्याज निर्देश प्राप्त करें

11. एफडी - स्वीप इन एक्टिवेशन स्टेटस

12. एफडी - कार्यकाल

13. एफडी - खाते में स्थानांतरण

14. एफडी सारांश 15. ओपन फिक्स्ड डिपॉजिट

16. आरडी सारांश

17. आरडी-तिथि पर उपलब्ध

18. आरडी-ईएमआई राशि

19. आरडी-ब्याज दर

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like