Haryanvi Stage Dance : सिर पर दुपट्टा लेकर डांसर गोरी नागोरी ने लगाएं ठुमके, लाखों की भीड़ हुई बेकाबू
आपको बता दें कि गोरी नागोरी का यह डांस वीडियो यूट्यूब पर 'टी सीरीज हरियाणवी' चैनल ने पिछले साल 2023 में पेश किया था। हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी राजस्थान के अंता गांव में किसी मेले के अवसर पर गई थी और वहां रागनी के लिए स्टेज सजा हुआ था। उसी समय गोरी नागोरी सलवार सूट में सिर पर दुपट्टा लेकर सजे स्टेज पर आती है और 'मोरनी' गाने पर गोरी नागोरी डांस करती हैं।
इस गाने पर गोरी नागोरी के अंदर एक अलग सी जान आ जाती है और वह जोरों से ठुमके लगाने लग जाती हैं। अपने दर्शकों के लिए खूब ठुमके लगाती है और सारे फैंस शोर मचाने लग जाती हैं। इस डांस को सभी दर्शक देखकर दंग रह जाते हैं।
इसी के साथ आपको बता दें कि इस 'मोरनी' गाने को मनीषा शर्मा ने गाया है और इस गीत के बोल प्रह्लाद फागना ने लिखा हैं। म्यूजिक आरके क्रू ने कम्पोज किया है और ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो में गोरी नागोरी और विवेक राघव दोनों इस गाने में नजर आते हैं।