Agro Haryana

Haryana News: दो करोड़ की लागत से होगा रावतखेड़ा में गुरु जंभेश्वर भगवान साथरी का पुनर्निर्माण

Haryana News: हिसार के गांव रावतखेड़ा में दो करोड़ रूपए की लागत से भगवान गुरू जम्भेश्वर साथरी का पुनर्निर्माण किया जाएगा। जिसको लेकर मंदिर की कमेटी द्वारा नक्शा बनवाकर जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि समराथल धोरे से उत्तर प्रदेश की ओर भ्रमण पर जाते समय गुरु जंभेश्वर भगवान ने इस स्थान पर रात्रि विश्राम और साधु संतों के साथ हवन यज्ञ किया था।
 | 
Haryana News: दो करोड़ की लागत से होगा रावतखेड़ा में गुरु जंभेश्वर भगवान साथरी का पुनर्निर्माण
Haryana News: बिश्नोई समाज में ऐसे अनेक धाम व साथरियां है जो गुरु जंभेश्वर भगवान के चरणों की रज से पवित्र हुए है। इन साथरियों में हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले में स्थित रावतखेड़ा साथरी (rawatkhera sathri) अपना उल्लेखनीय स्थान रखती है। समाज में ऐसी मान्यता है कि समराथल धोरे से उत्तर प्रदेश की ओर भ्रमण पर जाते समय गुरु जंभेश्वर भगवान ने इस स्थान पर रात्रि विश्राम और साधु संतों के साथ हवन यज्ञ किया था। गांव रावतखेड़ा स्थित साथरी मंदिर के मेन गेट की दीवारों में दरार पड़ने की वजह से अब गांव की ओर से साथरी के पुनर्निर्माण का फैसला लिया गया है। इसके लिए रावतखेड़ा गांव से एक करोड़ से ज्यादा रुपये का दान आ चुका है, वहीं, अन्य गांवों के लोग अभी भी दान दे रहे है। 

 मुकाम के मंहत  स्वामी रामानंद ने दी थी इतिहास की जानकारी 

जानकारी के तौर पर बता दें कि गांव रावतखेड़ा में लालासर साथरी के महंत स्वामी सच्चिदानंद (swami sachidanand) जी ने जम्भवाणी कथा की थी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुकाम के महंत स्वामी रामानंद थे। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों को रावतखेड़ा साथरी के इतिहास के बारे में जानकारी दी। बताया जाता है कि 
अविभाजित पंजाब के 84 गांवों में बिश्नोई आबादी मानी गई थी। उन सबकीमान्यता का मुक्तिधाम मुकाम के बाद दूसरा दर्जा रावतखेड़ा था।

यहां मुकाम में सामाजिक फैसले जो किन्ही कारणों से अधूरे रह जाते थे,उनके तथा 84 गांवों की सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंथ संबंधीआदेश सुनाए जाते थे। इन्हें तब की भाषा में 'हेला- देणा' कहा जाता था। रावतखेडा में सुनाए गए फैसले को आदेश माना जाता था। 

नक्शा हुआ पास

गुरु जंभेश्वर भगवान साथरी का पुनर्निर्माण को लेकर मंदिर की कमेटी द्वारा नक्शा पास करवा लिया गया है। जिसके बाद जल्द ही गुरु जंभेश्वर भगवान साथरी का पुनर्निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like