Agro Haryana

Google Pay का नया फीचर लॉंच, खाते से बिना कटे ही हो जाएगी पेमेंट

Google Pay ने हाल ही में अपने एक नया फीचर लॉंच किया है। जिसमें अब आपको Google Pay के इस्तेमाल में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। अब आपको Google Pay में एक Buy Now Pay Later का बटन मिलने वाला है। जिसमें आप खरीदारी के बाद पेमेंट कर सकते हैं, चाहे आपके खाते में पैसे हो या ना हो। 
 | 
Google Pay का नया फीचर लॉंच, खाते से बिना कटे ही हो जाएगी पेमेंट

Agro Haryana, New Delhi Google Pay का ये फीचर काफी लोगों को पसंद आने वाला है। इस समय Google Pay ने तीन फीचर्स को एप में अपडेट किया है।

जिसमें सबसे शानदार अगर देखा जाए तो Buy Now Pay Later का बटन होने वाला है। जिसमें यूजर्स बिना पैसे खाते से कटवाए ही पैमेंट कर सकते हैं। Google Pay का ये फीचर काफी गजब का रहने वाला है। 

Google Pay ने आम लोगों को काफी सहुलियत देते हुए नए फीचर्स को एड किया है। जिसमें अगर आप कोई खरीदारी कर रहे हैं या फिर कोई पेमेंट कर रहे हैं तो तुरंत ही आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगें।

इस पैसे को आप Installment के एक ऑप्शन का प्रयोग कर पैसे चुका सकते हैं। बताया ये भी जा रहा है कि Google Pay का ये फीचर आपके लिए एक क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल होने वाला है। 

अब Chrome में भी चलेगा Google Pay-

Google Pay का इस्तेमाल आप अब Chrome और Android में Autofill को इनेबल कर दिया गया है। जिससे आपको अपने बैंक खातों से जुड़ी हुई सिक्योरिटी मिलने वाली है। इससे अब आपको सिक्योरिटी के साथ साथ पेमेंट करने में भी काफी आसानी होने वाली है। 

Google Wallet App-

Google Pay की ओर से पहले ही Wallet को ऐप में इंस्टाल कर दिया था। जिसमें आपको एक डिजिटल वॉलेट मिलने वाला है। इस वॉलेट में आपके बैंक से जुड़े कार्ड की पूरी जानकारी डालनी पड़ेगी।

जिसके बाद आपको घबरानी की जरूरत नहीं है। आपका वॉलेज पेमेंट के लिए तैयार हो चुका है। इसके बाद आप वॉलेट से पेमेंट कर सकेंगे। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like